शरीर के हेल्दी होने का राज हेल्दी खाने में छुपा होता है लेकिन साफ-सफाई का माहौल भी तय करता है 

अगर आपको सेहतमंद रहना है तो साफ-सफाई का खास ख्याल रखना होता है

खासकर किचन और उन बर्तनों का जिनमें आप खाना खाते हैं कई बार खाना पकाते समय किचन में रखा बर्तन काला पड़ जाता है और खूब रगड़ने के बाद भी बर्तन का कालापन दूर नहीं जाता है

यहां कुछ आसान टिप्स बताए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बर्तन धो सकते हैं

प्याज सिर्फ खाने को ही नहीं बल्कि बर्तन के कालेपन को दूर कर सकता है

इसके लिए प्याज के सिरके का विनेगर के साथ एक गोल बनाना है और उसे बर्तन के जले हुए जगहों पर डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ देना हैइसके बाद किसी विम बार से बर्तन को धो लेना है इसके बाद काला पड़ा बर्तन चांदी की तरह चमकने लगेगा

कई बार चाय या दूध गर्म करते हुए बर्तन की पेंदी जलकर काली हो जाती है ऐसे वक्त में प्याज के छिलके को उसी बर्तन को पानी में डालकर उबाल लेना चाहिए इसके बाद बर्तन आसानी से साफ हो जाता है

एलुमिनियम के बर्तन को साफ करने के लिए सेब का सिरका बेहद कारगर साबित होता है काले पड़े बर्तनों पर सबसे पहले सेब का सिरका और वाशिंग पाउडर मिलाकर डाल दें और उसके बाद उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें