आजकल 20 से 25 की छोटी उम्र में भी लोगों के बाल पकने लगे हैं जो चिंता का विषय बनते जा रहा है

बालों को काला करने के लिए बाजार से केमिकल हेयरडाई का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये फायदे की जगह नुकसान ज्यादा पहुंचता है

इसके लिए लौकी का इस्तेमाल काफी कारगर माना जाता है, आइए जानते हैं कैसे करें इसका यूज

अगर कम उम्र में आपके बाल पकने लगे हैं तो इसके लिए लौकी का तेल घर ही में तैयार कर लें। इसके लिए नारियल तेल की जरूरत होगी।

सबसे पहले लौकी के छिलके समेत काटें और फिर तकरीबन एक हफ्ते के लिए इसे धूप में सुखा लें।अब एक पैन में तकरीबन 250 ग्राम नारियल का तेल लें और इसे गर्म कर लें।

फिर इस गर्म तेल में लौकी के सूखे टुकड़ों को डालकर उबाल लें। करीब 15 से 20 मिनट पकाने के बाद तेल को गैस से उतारें और इसके ठंडे होने का इंतजार करें

इस तेल को आप सोने से पहले बालों पर मालिश करते हुए लगा लें और सुबह को धो लें। इस तरीके को अगर आप रेगुलर अपनाएंगे तो कुछ ही वक्त में आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे।