Smartphone की जरूरत आज के समय में लगभग सभी लोगों को है, अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल कॉल पर बात करने के साथ ही मैसेज तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए करते हैं

पुराने समय में स्मार्टफोन में केवल एक कैमरा होता था, समय के साथ बदलाव होते हुए आज 2 और 3 ही नहीं 4 कैमरे भी देखने को मिल जाते हैं

पहले के मुकाबले अब तस्वीरें भी इससे बहुत अच्छी आती है, कई मामलों में यह DSLR कैमरे को फेल कर देती है

क्या आपने कभी स्मार्टफोन के कैमरे के ऊपर ध्यान दिया है? बैक कैमरा हमेशा लिफ्ट नहीं क्यों होता है आखिर इसके पीछे की क्या वजह है, कैमरे से स्मार्टफोन की खूबसूरती भी बढ़ जाती है

लेआउट बनाते समय स्मार्टफोन की खूबसूरती को देखकर इसे लिस्ट में दिया गया है

 पहली बार ऐपल कंपनी ने इसकी शुरुआत की थी  इससे केवल स्मार्टफोन की खूबसूरती ही नहीं बढ़ती है बल्कि तस्वीरें और वीडियो लेने में भी लोगों को आसानी होती है

बैक कैमरे को स्मार्टफोन के लेफ्ट साइड में देने के पीछे की सबसे बड़ी वजह लैंडस्केप मोड है  दरअसल जब तस्वीरें लैंडस्केप मोड में लेते हैं उस समय कैमरे के ऊपर उंगलियां नहीं जाए इसलिए इसे हमेशा लेफ्ट साइड में दिया जाता है

वहीं दूसरी तरफ इसे लेफ्ट साइड में होने की वजह से इसके ऊपर बार-बार उंगलियां नहीं जाती है, इसके ऊपर बार-बार उंगलियां जाने से कैमरे की लेंस धुंधली हो जाती है, इससे तस्वीरें अच्छी नहीं आती है  इसलिए भी बैक कैमरे लेफ्ट साइड में होता है