Taliban ने अफगानियों के लिए Kabul Airport का रास्त किया ब्लॉक- America को दी फिर चेतावनी

<div id="cke_pastebin">
<p>
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के जाते ही तालिबान ने कब्जा जमा लिया, और इस वक्त चारो तरफ अफरा तफरी मची हुई है। तालिबानियों का कहर हर तरफ देखने को मिल रहा है। काबुल एयरपोर्ट पर काफी भीड़ है, लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। अमेरिका, भारत समेत दुनिया के देश अपने-अपने नागरिकों को वहां से निकाल रहे हैं इस दौरान भारी मात्रा में अफागानी नागरिक भी देश छोड़ रहे हैं। ऐसे में तालिबान ने अब अफगानियों के लिए काबुल एयरपोर्ट का रास्ता ब्लॉक कर दिया है अब सिर्फ कुछ ही लोगों को जाने की इजाजत होगी।</p>
<p>
अमेरिका को चेतावनी देते हुए तालिबान ने मंगलवार को कहा कि वो अफगानिस्तान से लोगों को ले जाने की कार्रवाई 31 अगस्त तक खत्म कर ले। इससे पहले भी तालिबान के दोहा स्थित प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 31 अगस्त 'रेड लाइन' है और अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी की समय सीमा बढ़ाना उकसावे का कदम होगा। उन्होंने कहा था कि डेडलाइन को बढ़ाए जाने का फैसला तालिबान के शीर्ष नेतृत्व को करना है।</p>
<p>
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, संगठन समय सीमा बढ़ाए जाने की बात नहीं स्वीकार करेगा और उसके बाद अफगानों को विमानों से निकासी की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके आगे उसने कहा कि, तालिबान एयरपोर्ट को जाने वाले रास्तों पर अफगानों को रोकेगा ताकि भीड़ वहां जमा नहीं हो लेकिन विदेशियों को जाने की अनुमति देगी। हालांकि, यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि, वे विदेशियों की सुरक्षा में जा रहे अफगानों को रोकेंगे या पश्चिमी देशों के निकासी अभियान को।</p>
<p>
इसके आगे तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि, काबुल एयरपोर्ट से मिलने वाली सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है। इस तरफ से विदेशी जा सकते हैं लेकिन अफानियों को इजाजत नहीं है। वे लोग (अफगानी) घर जा सकते हैं। हम सबकुछ पहले ही भूल चुके हैं। तालिबान आपकी सुरक्षा की गांरटी देती है। इसके साथ ही तालिबान ने अमेरिका से कहा है कि, वो स्किल्ड अफगान नागरिकों को यहां से निकालना बंद करे। जबीहुल्लाह ने कहा कि, इस देश को डॉक्टरों, इंजीनियरों और शिक्षित लोगों की जरूरत है। हमें इन टैलेंट्स की जरूरत है। इसके आगे अफगानिस्तान छोड़कर जा रहे लोगों से उन्होंने कहा कि, विदेश में उनकी जिंदगी खतरे में होगी और विदेशी उनका देखभाल नहीं करेंगे।</p>
<p>
इसके साथ ही तालिबान ने अपने उपर लग रहे सभी आरोपों को खारिज कर दिया कि, वो महिलाओं के साथ किसी तरह का कोई दुर्व्यवहार नहीं कर रहा है। साथ ही कहा कि महिलाओं को फिलहाल घर में रहना चाहिए, नौकरी से उन्हें हटाया नहीं जा रहा, उनके वेतन का भुगतान घर पर ही किया जाएगा, स्थिति सामान्य होने के बाद काम पर लौट सकती हैं।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago