जो बाइडेन ने फिर से थमाया शब्दों का झुनझुना, अमेरिकी फैसले से दुनियाभर के लोग निराश, तालिबान खुश

<p>
अफगानिस्तान पर बाइडेन सरकार की नाति की दुनिया भर में आलोचना हो रही है। बाइडेन ने भारतीय समय अनुसार शुक्रवार रात एक बार भी संबोधन किया। एक हफ्ते में दूसरी बार दुनिया के सामने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लोगों को अपेक्षा थी कि तालिबान के हाथों में पहुंचे घातक हथियार, बख्तरबंद गाडी, होवित्जर तोप, अपाचे हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट वापस छीनने या उन्हें बर्बाद करने के लिए अमेरिकी फौज को हमले का आदेश दे सकते है। उम्मीद थी बाइडेन इसी बारे में संकेत दे सकते हैं, लेकिन बाइडेन झुनझुना थमा दिया। </p>
<p>
राष्ट्रपति जो बाइडेन पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी निशान साधा। उन्होंने अफगानिस्तान के हालात के लिए सिधे तौर पर बाइडेन सरकार को दोषी ठहराया है। चारों ओर से सवालों से घिर राष्ट्रपति जो बाइडन ने अब फिर सफाई दी है।</p>
<p>
अफगानिस्तान में जारी संरट पर अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकी नागरिकों से उन्हें घर पहुंचाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि हमने काबुल एयरपोर्ट को सुरक्षित बनाया है और इस समय अफगानिस्तान में 6000 से ज्यादा अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।</p>
<p>
बाइडेन ने कहा कि एयरपोर्ट तक सुरक्षित रास्ता पाने के लिए अमेरिका तालिबान के लगातार संपर्क में है और इसलिए अमेरिका तालिबान से कह रहा है कि वो अमेरिकी लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने की अनुमति दें। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम जुलाई से अब तक 18,000 से अधिक लोगों और लगभग 13,000 लोगों (काबुल से) को निकाल चुके हैं, जब से 14 अगस्त को  हमारी सैन्य एयरलिफ्ट शुरू हुई है।</p>
<p>
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सफाई देते हुए कहा कि इस समय अफगान धरती पर हमारे 6000 जवान तैनात हैं। ये जवान काबुल एयरपोर्ट के रनवे को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की अमेरिका की 31 अगस्त की समय सीमा से पहले हज़ार लोगों को अभी निकाला जाना बाकी है। हालांकि अब इस अभियान में तेजी आयी है। बाइडेन ने ये माना की अफगानिस्तान में स्थिति भयावह है। लोग डर से देश छोड़ रहे हैं।  उन्होंने कहा जो तस्वीरें आई हैं मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी इन तस्वीरों को देख सकता है और मानवीय स्तर पर उस दर्द को महसूस नहीं कर सकता है।</p>
<p>
इस बीच तालिबान ने कहा है कि अमेरिका की वापसी तक सरकार पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। एक अधिकारी ने कहा कि हम 31 अगस्त तक नई सरकार बनने पर कोई निर्णय नहीं लेगें, जब तक के अमेरिकी पूरी तरह से वापस न चले जाएं।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago