अंतर्राष्ट्रीय

अंजू का ISI कनेक्शन आया सामने, अब नसरुल्‍ला संग शादी को नाकारा, बताई इस्‍लाम कबूल करने की वजह

Anju Pakistan: अब तक आपने भारत की अंजू की पाकिस्तान के नसरुल्ला से शादी और इस्लाम धर्म कबूलने की ख़बरें पढ़ या देख ही ली होंगी। ये ख़बरें पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से चलाई जा रही हैं। लेकिन अब इस मामले में खुद अंजू का बयान सामने आए हैं। अंजू का कहना है कि उन्होंने नसरुल्ला से शादी नहीं की है। भारत से पाकिस्‍तान गई अंजू थॉमस ने भारतीय न्‍यूज चैनल को एक इंटरव्‍यू दिया है। इस इंटरव्‍यू में अंजू (Anju Pakistan) ने कई बातों से पर्दा उठाया है। अंजू जिनका वीजा 20 अगस्‍त को खत्‍म हो रहा था, अब एक साल के लिए पाकिस्‍तान में ही रहेंगी। साथ ही इस बातचीत में उन्‍होंने भारत आने की इच्‍छा भी जताई है। अंजू ने इस इंटरव्‍यू में पाकिस्‍तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई के साथ अपने संबंधों पर भी बात की है और बताया है कि उसने इस्‍लाम क्‍यों कबूल किया। पाकिस्‍तान के स्‍वतंत्रता दिवस पर केक क्‍यों काटा इस पर भी सफाई पेश की है।

अंजू ने बड़ी चालाकी से सफाई दी

अंजू (Anju Pakistan) ने न्‍यूज चैनल रिपब्लिक भारत को दिए इंटरव्‍यू में कई सवालों के जवाब दिए हैं। अंजू से पूछा गया कि उन्‍हें आईएसआई एजेंट होने का तमगा मिला है। अगर वह भारत के लिए वफादार हैं तो फिर वह पाकिस्‍तान की आजादी का केट कैसे काट सकती हैं? इस पर अंजू ने बड़ी चालाकी से सफाई दी। अंजू ने कहा कि वह इस्‍लामाबाद गई थीं और वहीं पर उन्‍होंने केक काटा। अंजू ने दावा किया कि केक पर उनका नाम लिखा हुआ था। साथ ही केक 13 अगस्‍त को काटा गया और यह उनके स्‍वागत में कटा था। अंजू की मानें तो अब वह पाकिस्‍तान की भी हैं और अगर उन्‍होंने 14 अगस्‍त को भी केक काटा तो इसमें कुछ गलत नहीं है। अंजू ने कहा कि उसने देश के साथ कोई गद्दारी नहीं की है। साथ ही कानूनी प्रक्रिया से पाकिस्‍तान आई है।

मर्जी से कबूल किया इस्‍लाम

अंजू ने इस इंटरव्‍यू में बताया कि नसरुल्‍ला और वह दोनों अलग-अलग घर में रह रहे हैं। उनकी मानें तो नसरुल्‍ला के साथ उनका निकाह नहीं हुआ है बल्कि सगाई हुई है। तोहफों के सवाल पर अंजू ने कहा कि यह पाकिस्‍तानियों के स्‍वागत करने का एक तरीका है। इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने इस्‍लाम कबूल किए जाने और अपना नाम बदलने की जाने की वजहों के बारे में भी बताया। उनसे पूछा गया कि वह पहले अंजू थॉमस थीं और अब फातिमा हैं तो वह अब क्‍या कहलाना पसंद करती हैं। साथ ही क्‍या यह बदलाव उनकी इच्‍छा से हुआ है या फिर इसलिए हुआ है कि उन्‍हें नसरुल्‍ला के साथ रहना था? अंजू ने जवाब दिया, ‘मैंने अपनी इच्‍छा से यह फैसला लिया है क्‍योंकि मुझे नसरुल्‍ला के साथ ही रहना है। ऐसे में आज नहीं तो कल यह करना ही था।’

अरविंद के साथ रिश्‍ते खराब

अपने भारतीय पति अरविंद से भी बात की। अंजू ने बातचीत में माना कि अरविंद के साथ उसके रिश्‍ते खराब हो गए थे। वह अरविंद से काफी परेशान हो गई थी। अरविंद ने इस बातचीत में अंजू को दो टूक कह दिया कि वह बच्‍चों को अंजू के साथ पाकिस्‍तान नहीं भेजेंगे। अंजू ने बताया कि वह करीब पांच-छह साल ही अरविंद के साथ रहीं। अंजू की मानें तो उनकी शादी में शुरुआत से ही समस्‍या थी। अरविंद ने अंजू को देशद्रोही करार दिया है। साथ ही साफ कर दिया है कि उनके बच्‍चे पाकिस्‍तान नहीं जाएंगे। अंजू ने कहा कि जब उनका तलाक नहीं हुआ है तो फिर अरविंद को खर्चा उठाना पड़ेगा।

जबसे पाकिस्‍तान गईं तबसे सबसे बुरी

अंजू (Anju Pakistan) ने कहा कि वह अपने परिवार की सबसे अच्‍छी लड़की थी लेकिन क्‍योंकि वह पाकिस्‍तान में हैं तो सबसे ज्‍यादा बुरी बन गई हैं। अंजू ने कहा कि वह भारत आना चाहती हैं। लेकिन मीडिया का प्रेशर, उनकी बदनामी और परिवार का विरोध उन्‍हें रोकता है। इस वजह से उन्‍हें डिप्रेशन फील होता है। वह भारत में अपने बच्‍चों को मिस करती हैं और उनके बगैर अंजू को जरा भी अच्‍छा नहीं लगता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago