अंतर्राष्ट्रीय

गलवान की मार नहीं भूले जिनपिंग, चीनी कांग्रेस में पिटने वाले अफसर को बुला कर आर्मी के जख्म सहलाए

Galwan Valley Clash Clip: चीन का काम दुनिया से उलझना और जमकर झूठ बोलना है। चीन किसी से लड़ेता नहीं है सिर्फ मनोवैज्ञानिकी दबाव बनाता है। यही उसने 2020 में भारत पर गलावन वैली में करने की कोशिश की लेकिन, यहां वो मात खा गया। गलावन घाटी में भारत की सीमा में चीनी सैनिक जबरन घुस आए जिसके बाद दोनों सेनाओं के साथ संघर्ष हुआ। इसमें चीन को भारी नुकसान पहुंचा उसे 40 सैनिक मारे गए। लेकिन, ड्रैगन दुनिया से अपनी इस हार को छुपाना चाहता था और बताया कि सिर्फ 4 सैनिक मारे गए हैं। लेकिन, बाद में सैटेलाइट तस्वीरों ने ड्रैगन की पोल खोल दी। इसी हिंसक झड़प में पीएलए रेजिमेंट कमांडर क्वी फैबाओ को भारतीय सेनाओँ ने दौड़ाकर खदेड़ा था जिसका चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस (Galwan Valley Clash Clip) के उद्घाटन सत्र में एक वीडियो चलाया है। वीडियो गलवान घाटी संघर्ष का है। सबसे बड़ी बात यह कि, जिस सैन्य अधिकारी क्वी फैबाओ (Galwan Valley Clash Clip) का वीडियो चीन दिखा रहा है वो तो गलवान झड़प में भारतीय सैनिकों के हाथों मार खाए थे। क्वी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस के उन 304 प्रतिनिधियों में शामिल थे, जिन्हें कम्युनिस्ट पार्टी की इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए चुना गया था।

यह भी पढ़ें- Taiwan नहीं इस देश को भी हड़पेगा चीन, Xi Jinping ने जाहिर किए इरादे

गलवान वैली का गलत तरह से वीडियो पेश कर रहा चीन
बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में आयोजित इस बैठक का उद्घाटन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किया। उन्होंने चीनी सेना को विश्व स्तरीय बनाने और उसकी ताकत बढ़ाने का वादा किया है। शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। उनके अलावा चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग और विदेश मंत्री वांग यी की जगह दूसरे अधिकारियों की नियुक्ति भी होगी। चीन मार खाने वाले पीएलए रेजिमेंट कमांडर क्वी फैबाओ को इतना सम्मान देकर लोगों की सहानुभूति चाहता है। क्वी फैबाओ को राष्ट्रीय कांग्रेस में एक प्रतिनिधि के तौर पर बुलाया गया था। रविवार को द पीपल में जब उनका फुटेज चला तो उन्हें ताली बजाकर शाबाशी भी दी गई। वीडियो में क्वी फैबाओ 15 जून 2020 को गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प के दौरान भारतीय सैनिकों की ओर दौड़ते हुए दिखाया गया। झड़प का यह छोटा वीडियो फुटेज अलग-अलग क्षेत्रों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले एक लंबे वीडियो का हिस्सा था। विशेषज्ञों के अनुसार, यह फुटेज गलवान में संघर्ष वाले इलाके में चीनी सैनिकों की तैनाती के दौरान का प्रतीत हो रहा है। गलवान घाटी हिंसा के बाद इस वीडियो को चीनी सोशल मीडिया पर व्यापक तौर पर शेयर किया गया था।

ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल के स्क्रीन पर चला गलवान घाटी का वीडियो
रविवार को इस क्लिप को ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल के ऑडिटोरियम के विशाल स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया। यह वही जगह है, जहां चीनी कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस को आयोजित किया गया है। वीडियो को जिनपिंग के आगमन और भाषण से ठीक पहले चलाया गया। जब ये वीडियो चला तो वो कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि हॉल के अंदर प्रवेश कर रहे थे। बाद में भाषण के दौरान शी जिनपिंग ने कहा कि चीन युद्ध की परिस्थितियों को देखते हुए अपने सैन्य प्रशिक्षण को तेज करेगा। तीनों सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास भी आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा हाईटेक सैन्य तकनीक के विकास पर भी फोकस किया जाएगा। हालांकि, शी जिनपिंग ने युद्धों को लेकर किसी देश के नाम का जिक्र नहीं किया।

यह भी पढ़ें- China में 1989 के बाद बड़ा विद्रोह, जिनपिंग ने 14 लाख बागियों को जेल भेजा

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में भी शामिल था यह कमांडर
बता दें कि, इसी साल फरवरी में हुए चीन में बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का भारत ने जमकर विरोध किया था। भारत ने ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह दोनों के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की थी। क्योंकि, इस ओलंपिक में चीन ने क्वी फैबाओ को मशालची नियुक्त किया था। क्वी फैबाओ को चीन में भारत विरोधी प्रॉपगैंड का हीरो माना जाता है। फैबाओ के नाम का पहली बार जिक्र गलवान घाटी हिंसा के ठीक एक साल बाद 2021 में आया था। तब चीन ने उन्हें नायक बताते हुए सीमा की रक्षा के लिए हीरो रेजिमेंटल कमांडर की उपाधि से सम्मानित किया था।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago