बांग्लादेश ने चीन को एक और बड़ा झटका दिया है। बांग्लादेश ने चीन के कोरोना वैक्सीन का ट्रायल करने से इंकार कर दिया है। बांग्लादेश ने यह भी कहा है कि वो चीन के वैक्सीन पर पैसा खर्च नहीं करेगा। चीन की सिनोवैक बायोटेक का वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल बांग्लादेश में चल रहा था। सिनोवैक ने बांग्लादेश से वैक्सीन के ट्रायल पर होने वाले खर्च के पैसा मांगा था बांग्लादेश सरकार ने सिनोवैक को न केवल पैसा देने से इंकार कर दिया बल्कि ट्रायल पर भी रोक लगा दी।
सिनोवैक बायोटेक लिमिटेड ने 24 सितंबर को बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखे एक पत्र में कहा था कि जब तक सरकार फंड मुहैया नहीं कराएगी, तब तक ट्रायल में देरी होती रहेगी। समझौते के अनुसार सिनोवैक बायोटेक को ही वैक्सीन ट्रायल पर होने खर्च को वहन करना था।
बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक ने कहा है कि सिनोवैक को अपने पैसे से ट्रायल चलाना चाहिए क्योंकि उन्होंने मंजूरी मांगते समय खुद के पैसे से ट्रायल करने की बात कही थी। इसीलिए उन्हें अनुमति दी गई।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…