अंतर्राष्ट्रीय

ख़तम हुआ खुनी खेल! Russia की सेना का बड़ा दावा, ‘कर लिया बखमुत शहर पर कब्जा’

रूस (Russia) यूक्रेन युद्ध को जारी हुए एक साल से ज़्यादा हो गया है। यह खुनी खेल अभी तक जारी है। रूस और यूक्रेन में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। रूस और यूक्रेन की जंग भीषण रूप ले चुकी है। रूस की सेना लगातार बखमुत शहर पर आक्रमण कर रही है। राजधानी कीव पर भी मिसाइलों और बारूदी ड्रोन के हमले हाल ही में किए गए। इसी बीच रूसी सेना का दावा है कि उसने बखमुत शहर पर कब्जा कर लिया है। वहीं दूसरी ओर यूक्रेन का कहना है कि लड़ाई जारी है। रूस (Russia) की निजी सेना ‘वैगनर’ के प्रमुख ने शनिवार को दावा किया कि उसने रूस-यूक्रेन युद्ध की सबसे लंबी और सबसे कठिन लड़ाई के बाद बखमुत शहर पर नियंत्रण कर लिया है, लेकिन यूक्रेनी रक्षा अधिकारियों ने इससे इनकार किया।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार ,पूर्वी यूक्रेन में कब्जे के बाद रूसी (Russia) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने वैगनर निजी सेना और रूसी सैनिकों की हमला करने वाली टीमों को बधाई दी है। क्रेमलिन के प्रेस कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि ‘व्लादिमीर पुतिन वैगनर हमले टीमों के साथ-साथ सभी रूसी सैनिकों को बधाई देते हैं, जिन्होंने आवश्यक सहायता प्रदान की।’

टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने कहा कि शहर शनिवार को लगभग दोपहर में पूरी तरह से रूसी नियंत्रण में आ गया। उसके साथ लगभग छह लड़ाके थे और उनके पीछे खंडहर हो गई इमारतें और दूर विस्फोट की आवाजें सुनायी दे रही थीं।

यूक्रेन ने दिया ये जवाब

हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मलियार ने कहा कि लड़ाई जारी है। उन्होंने कहा, ‘स्थिति गंभीर है, अभी तक की स्थिति के अनुसार इस क्षेत्र में कुछ औद्योगिक और बुनियादी सुविधाओं पर हमारे सुरक्षा बलों का नियंत्रण है।’ यूक्रेन के पूर्वी कमान के प्रवक्ता सेर्ही चेरेवत्यी ने बताया कि प्रिगोझिन का दावा ‘सच नहीं है। बखमुत में हमारे सैनिक लड़ रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: Putin का दावा! Russia ने मार गिराया यूक्रेन का ‘Storm Shadow Cruise’ मिसाइल

बखमुत और उसके आसपास आठ महीने से अधिक समय से लड़ाई चल रही है। यदि रूसी सेनाओं ने बखमुत पर नियंत्रण कर लिया है, तो उन्हें अभी भी यूक्रेन के नियंत्रण वाले डोनेत्स्क क्षेत्र के शेष हिस्से को अपने नियंत्रण में करने का बड़ा कार्य करना शेष होगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मार्च में संवाद समिति ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ के साथ एक साक्षात्कार में बखमुत का बचाव करने के महत्व को बताया था।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago