अंतर्राष्ट्रीय

Pakistan की कोयला खदान में खुनी झड़प, एक दूसरे पर फायरिंग में 16 लोगों की मौत

ऐसा लगता है कि पाकिस्‍तान (Pakistan) में कभी शांति कायम नहीं रह सकती है। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सोमवार (16 मई) को एक कोयला खदान के परिसीमन को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प हुई। इसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी। उन्होंने बताया कि घटना पेशावर (Pakistan) से करीब 35 किलोमीटर दूर कोहाट जिले के डेरा आदम खेक इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि घटना में घायल हुए लोगों को पेशावर (Pakistan) के एक अस्पताल में भेजा गया है। घायलों की संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं हैं लेकिन दोनों गुटों के बीच गोलीबारी में दोनों ओर से लोग हताहत हुए हैं।

पुलिस ने दोनों गुटों के बीच गोलीबारी रुकवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का संयुक्त दल तथा सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने दोनों गुटों के बीच गोलीबारी रुकवाई। दर्दा आदम खेल पुलिस थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गौरतलब है कि सन्नीखेल तथा जारघुन खेल जनजातियों के बीच कोयला खदान के परिसीमन को लेकर विवाद पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है और इसे सुलझाने के लिए कई बार ‘जिरगा’ बुलाई जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: Pakistan की सियासत का कड़वा सच! एक को फांसी,7 को गिरफ्तारी कुछ ऐसा रहा है पाकिस्तान की राजनीती का इतिहास

पुलिस का कहना है कि दोनों कबीले के लोगों का स्वभाव अड़ियल है। इसकी वजह से आए दिन दोनों कबीलों के बीच दर्दनाक घटनाएं होती रहती हैं। जिससे दोनों पक्षों को भारी जनहानि होती है। वहीं घटना के बाद घायलों को जब अस्पताल पहुंचाया गया तो उसमें से दो लोगों की मौत भी हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने विवादित कोयला खदान (Pakistan) पर नियंत्रण कर लिया है, पुलिस ने कहा कि कुछ अपराधी फायरिंग के बाद घटनास्थल से भाग गए, और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago