ब्रिटेन सरकार ने खालिस्तानी समर्थकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी परिस्थिति में हमला स्वीकार्य नहीं है। भारतीय राजनयिकों को खालिस्तानियों द्वारा घेरने की धमकी के बाद ब्रिटेन सरकार ने खालिस्तानियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।
ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली के ट्वीट के जरिए खालिस्तानियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है। ऐसा करने पर किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा प्रदर्शन करने की धमकी की बात कही गई थी।
दरअसल, लंदन में खालिस्तानियों द्वारा भारतीय उच्चायोग को घेरने की धमकी दी जा रही है,जिसके बाद ब्रिटेन सरकार हरकत में आई,औऱ खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कड़े रुख अख़्तियार करते हुए चेतावनी दी है। ब्रिटेन सरकार के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने इस धमकी के बाद खालिस्तानियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी परिस्थिति में हमला स्वीकार्य नहीं है,अगर ऐसा होता है तो दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा लंदन में भारत सरकार के उच्चायोग में कर्मचारियों की सुरक्षा ब्रिटेन के लिए सर्वोपरि है। लिहाजा लंदन में भारतीय दूतावास पर कोई भी हमला पूरी तरह अस्वीकार्य है।
खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास को दी थी धमकी
खालिस्तानी समर्थकों ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए लंदन में भारतीय दूतावास को घेरने की धमकी दी थी। जिसके बाद धमकी भरा यह पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। पोस्टर में खालिस्तानियों द्वारा ‘किल इंडिया’ नाम की रैली निकालने की बात कही गई थी।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…