Bulldozer वाले बाबा नहीं बुलडोजर वाले बोरिस जॉनसन, वडोदरा में देखते ही बुलडोजर पर चढ़ बैठे ब्रिटिश पीएम

<div id="cke_pastebin">
<p>
ब्रिटेन के प्रेधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज दो दिन के दौरे पर भारत आए हैं। उन्होंने अपने दौरा का शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद से किया। यहां उन्होंने भारतीय उद्योगपति और दुनिया छठे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी से मुलाकात की। दोनों के बीच मुलाकात अहमदाबाद के शांतिग्राम में स्थित अडानी समूह के मुक्यालय में हुई। जॉनसन का यह यात्रा काफी अहम है। दरअसल, भारत इस वक्त तेजी से दुनिया में उभर रहा है और बड़े से बड़े देश पीएम मोदी के साथ रिश्ता मजबुत करने पर लगे हुए हैं। इनती बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश अब दुनिया के व्यापार के लिए काफी अहमीयत रखने लगा है। ऐसे में बोरिस जॉनसन का यह यात्रा दोनों देशों के लिए ही काफी अहम है। इस बीच ब्रिटीश प्रदानमंत्री बुलडोज़र पर चढ़े दिखाई दिए।</p>
<p>
भारत में इस वक्त बुलडोजर मुद्दा गरमाया हुआ है। यहां तक कि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने माफियाओं के अवैध कारोबारों पर बुलडोज़र चलाया जिसके बाद देश भर की राज्य सरकारें यह आईडिया कॉपी करने लगी। मध्य प्रदेश सरकार ने भी कई माफियाओं के खिलाफ एक्शन लेते हुए बुलडोजर से उनके अवैध निर्माण को जमीन में मिला दिया। इधर हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में निकले शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद अवैध निर्माणों में JCB से कार्यवाही किया गया तो यहां पर लोगों ने जातीवाद का मुद्दा बना दिया। कोर्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल ने तो यह तक कह दिया कि, सिर्फ मुसलमानों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है। जिसके बाद सरकारी सॉलिसीटर तुषार मेहना ने कहा कि, ऐसा नहीं है कि सिर्फ मुसलमानों के अवैध घरों को ठहाया जा रहा है। उन्होंने उन्हे याद दिलाया कि मध्य प्रदेश में 80 फीसदी हिंदुओं का घर था और सिर्फ 20 फीसदी मुसलमानों का, तो ऐसे में जातीवाद न किया जाए तो ठीक है। खैर अब बोरिस जॉनसन JCB पर चढ़ गए हैं और जल्द ही कट्टरपंथियों को यह कहते सुना जाएगा कि उन्हें ऐसा करने के लिए बिला गया था। या फिर इसपर और भी बयान दिया जा सकता है।</p>
<p>
दरअसल, यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुजरात दौरे के दौरान हलोल में जेआईडीसी पंचमहल में नई जेसीबी ट्रैक्टर फैक्ट्री का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एक बुलडोजर के अंदर बैठक उसे स्टार्ट भी किया। इसके बाद वे बाहर निकले और हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कहा है कि हम इस साल के अंत तक भारत के साथ एक और मुक्त व्यापार समझौता पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। गौरतलब है कि किसी भी ब्रिटिश पीएम का यह पहला गुजरात दौरा है। ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने गुजरात के वडोदरा के हलोल में JCB कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन किया। इस यूनिट में बुलडोजर (बैकहो लोडर) समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरे उपकरण बनाए जाएंगे। ब्रिटिश मूल की कंपनी JCB का भारत में ये छठा प्लांट है। प्लांट को बनाने में 650 करोड़ रुपए की लागत आई है।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago