अंतर्राष्ट्रीय

भारत की चेतावनी के बाद होश में आया कनाडा, हिन्दुओं की धमकी मामले में सरकार ने आतंकी पन्नू को चेताया।

खालिस्तानी आतंकियों को शरण देने और भारत के ऊपर निज्जर हत्या का झूठा आरोप लगाना कनाडा को भारी पड़ गया। पिछले दिनों खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की ओर से Canada में रह रहे हिन्दुओं को दी गई धमकी के बाद भारत सरकार की सख्ती के बाद कनाडाई सरकार के होश पाख्ता हो गए हैं। कनाडाई मंत्री ने आतंकी पन्नू को चेतावनी दी है कि इस तरह का बयान ना काबिले बर्दाश्त है।

Canada में सिख फॉर जस्टिस के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उसने भारतीय हिंदुओं से कनाडा छोड़ने के लिए कहा है। उसके वायरल वीडियो पर कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि देश में नफरत धमकी या डर का माहौल बनाने वाले कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है।

भारत और कनाडा के रिश्तों में इस समय तनाव देखने को मिल रहा है। यह तनाव खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद हुआ है। इसी बीच, हिंदुओं को धमकी देते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनसे देश छोड़ने को कहा गया है। वीडियो की कनाडा के सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने निंदा की है।

क्या कहा गया सिख फॉर जस्टिस की ओर से जारी वीडियो में?

मिली जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो को खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस ने जारी किया है। इस वीडियो में भारतीय मूल के हिंदुओं से देश छोड़ने को कहा गया है। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

कनाडा में ‘नफरत और धमकी के लिए जगह नहीं’

Canada के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक ली ब्लॉक ने कहा कि सभी कनाडाई अपने समुदायों में सुरक्षित महसूस करने के पात्र है। हिंदू कनाडाई लोगों को लक्षित करने वाला वीडियो कनाडा के मूल्यों के विपरीत है। यहां आक्रामकता, नफरत, धमकी या डर का माहौल बनाने वाले कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। कनाडा के एक अन्य मंत्री हरजीत सज्जन ने कहा कि हिंदुओं को देश छोड़ने के लिए कहना स्वतंत्रता और दयालुता के मूल्यों का प्रतीक नहीं है।

वीडियो जारी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग

कैनेडियन हिंदूज फॉर हार्मनी संगठन ने वीडियो जारी करने वाले लोगों के खिलाफ कनाडा सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से पूछा कि आप अपराधी पर घृणा अपराध के तहत आरोप क्यों नहीं लगा रहे हैं।

वायरल हुआ गुरपतवंत सिंह पन्नू

दरअसल, एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उसने कहा था- भारतीय मूल के हिंदू कनाडा छोड़ दें। आप भारत में जाओ। आप न केवल भारत का समर्थन करते हैं, बल्कि आप खालिस्तान समर्थक सिखों के भाषण और अभिव्यक्ति के दमन का भी समर्थन कर रहे हैं। आप निज्जर की हत्या का जश्न मनाकर हिंसा को भी बढ़ावा दे रहे हैं।

पन्नू भारत में आतंकवादी घोषित है

पन्नू ने 18 जून को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का जिक्र करते हुए यह बात कही। उसे भारत में आतंकवादी घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान की राह पर कनाडा, आतंकी को पनाह देने को लेकर घर में ही हुई घनघोर बेईज्जती। भारत के खिलाफ ख़बर प्लांट का लगा आरोप!

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago