रूस और यूक्रेन के बीच अब युद्ध थमा ही नहीं है, कि अब चीन (china) दूसरा युद्ध शुरू करने की तैयारी में है। चीन ताइवान पर हमला करने की फिराक में है। बताया जा है चीन और ताइवान में चल रहे तनाव के बीच गुरुवार को द्वीपीय देश के रक्षा मंत्री ने बताया कि 6 घंटे के भीतर ताइवान के वायु रक्षा जोन में 30 से ज्यादा चीनी लड़ाकू विमानों ने प्रवेश किया। चीनी सेना की एक दिन की घुसपैठ में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। चीन का दावा है कि स्व-शासित ताइवान उनका इलाका है और अगर जरूरत पड़ी तो वह इसे एक दिन में ले लेंगे। हाल के सालों में चीन की ताइवान के वायु रक्षा के तौर पर पहचान किए गए क्षेत्र में घुसपैठ तेज की है, जो 2022 में उसके पहले के सालों की तुलना में दोगुनी हो चुकी है।
घुसपैठ कब हुई?
ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के प्रवक्ता सन ली फांग ने गुरुवार को बताया कि स्थानीय समय के हिसाब से सुबह 5 बजे करीब 37 सैन्य विमान ताइवान के दक्षिण पश्चिमी सीमा में प्रवेश कर गए थे। वहीं उन्होंने 11 बजे बताया कि, उनमें से कुछ लंबी दूरी के टोही प्रशिक्षण के लिए पश्चिमी प्रशांत की ओर बढ़ गए और वहीं रहे। हालांकि इस साल की यह बड़ी घुसपैठ नहीं है। इससे पहले 9 अप्रैल को करीब 45 उड़ानें हुई थीं, हालांकि गुरुवार को हुई घुसपैठ बहुत कम समय के अंतराल में हुई थी।
ये भी पढ़े: रूस-यूक्रेन क्राइसिस के बीच ताइवान को हड़पने की साजिश कर रहा चालबाज चीन, क्वाड ने तरेरी आंखें
ताइवान की सीमा चीन के साथ ओवरलैप
बता दें कि ताइवान का वायु रक्षा पहचान जोन उसके वायु क्षेत्र से काफी बड़ा है, और कहीं कहीं पर यह चीन के वायु रक्षा पहचान जोन पर ओवरलैप भी कर जाता है। यही नहीं सिर्फ वायु क्षेत्र ही नहीं कहीं कहीं पर इसमें मेनलैंड भी शामिल है। विश्लेषकों का कहना है कि ताइवान के रक्षा क्षेत्र में चीन की बढ़ती जांच पड़ताल उसकी व्यापक ग्रे जोन रणनीति का हिस्सा है जिससे वह आइलैंड पर दबाव बनाए रखे। यह घुसपैठ तब हुई जब एक दिन पहले अमेरिका, फिलीपींस और जापान ने दक्षिण चीन सागर में अपने संयुक्त तटरक्षक अभ्यास को पूरा करने की बात कही थी। ताइवान के आसपास चीन की सेना के लड़ाकू विमानों और नौसेना अभ्यासों में बढ़ोतरी ताइवान की दूसरे देशों के साथ राजनयिक जुड़ाव के साथ ही होना कई बातों को साफ कर देता है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…