अंतर्राष्ट्रीय

J-20 फाइटर जेट के साथ लड़ाकू ड्रोन उड़ाएगा चीन, US से सीधे भिड़ने की तैयारी में ड्रैगन

चीन (China) अपने सबसे एडवांस स्टील्थ फाइटर जेट जे-20 माइटी ड्रैगन के साथ हाई स्पीड ड्रोन उड़ाने की तैयारी कर रहा है। ये ड्रोन जे-20 की स्पीड के साथ उड़ान भर सकता है। इस हाई स्पीड ड्रोन का नाम एफएच-97ए है। इस ड्रोन के प्रोटोटाइप को नवंबर में चीन के झुहाई एयर शो में प्रदर्शित किया गया था। चीनी विशेषज्ञों ने इसे जे-20 के एक नए हथियार का नाम दिया था। दरअसल, ऐसे ड्रोन युद्ध के दौरान काफी काम आते हैं। इससे जे-20 की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी। ऐसे में दुश्मन के हमले के समय भी यह हाई स्पीड ड्रोन जे-20 की रक्षा करेगा। यह ड्रोन अभी डेवलपमेंट और ट्रायल के दौर से गुजर रहा है। एक बार परीक्षण पूरे होने के बाद इसके इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन को भी मंजूरी दी जा सकती है।

J-20 के साथ ड्रोन उड़ने पर क्या होगा

रिपोर्ट के अनुसार, एफएच-97ए और जे-20 की जोड़ी चीन के इस स्टील्थ फाइटर जेट को फ्रंटलाइन कॉम्बेट के काम से मुक्त कर देगा। इससे यह लड़ाकू विमान (Fighter aircraft) कमांड एंड कंट्रोल और डेटा डिस्ट्रिब्यूशन और कम्यूनिकेशन में आ रही दिक्कत जैसे काम में इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे युद्ध के दौरान पायलटों और लड़ाकू विमानों के हताहत होने की दर में सुधार होगा। ये कॉम्बेट ड्रोन अपने साथ उड़ रहे लड़ाकू विमान के पायलट के निर्देश पर दुश्मन के इलाके में अंदर घुसकर हमला कर सकते हैं।

पायलट करेगा लड़ाकू विमान को कंट्रोल

चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने अक्टूबर में खुलासा किया था कि कैसे ड्रोन को पायलट वाले लड़ाकू विमानों के साथ इंट्रीग्रेट कर युद्ध में इस्तेमाल किया जाएगा। तब सीसीटीवी ने एक कम्प्यूटर ग्राफिक के जरिए युद्ध की स्थिति को समझाया था। उसमें एक ट्विन सीट वाले जे-20 लड़ाकू विमान के साथ जीजे-11 यूसीएवी को दिखाया गया था। इस यूसीएवी को जे-20 की बैक सीट पर बैठा वेपन ऑफिसर नियंत्रित कर रहा था।

ये भी पढ़े: China ने कहा अमेरिका को विलन! बोला,”जापान न करे तकनीकी प्रतिबंध का समर्थन”

ड्रोन कौन-कौन सा काम करेगा

नए लड़ाकू ड्रोन एफएच-97ए के फ्यूजलॉर्ज की डिजाइन जे-20 के जैसे ही है। इससे संकेत मिलता है कि यह ड्रोन जे-10 की ही तरह तेज स्पीड से उड़ सकता है। झुहाई एयर शो में बताया गया था कि एफएच-97ए ड्रोन को मध्यम या बड़े आकार के विमान, अर्ली वॉर्निंग विमान, स्ट्रैटजिक बॉम्बर और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर विमान के अलावा लड़ाकू विमान की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ड्रोन आठ हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को लेकर उड़ान भर सकता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago