अंतर्राष्ट्रीय

दुनिया में छाए चीनी ड्रोन! दोस्त पाकिस्तान की ऐसे कर रहा मदद, भारत की बड़ी टेंशन

चीन (china) अपनी हरकतों से बाज नहीं अत है इस बीच अब लद्दाख के गलवान संघर्ष के बाद से ही ऊंचाई वाले इलाकों में ड्रोन के इस्तेमाल को तेज कर दिया है। उसने सितंबर 2020 में चीन ने स्वार्म ड्रोन के जरिए दूरदराज में सैनिकों को खाना पहुंचाने की ताकत का प्रदर्शन किया था। ये भारत को एक छोटा सन्देश था कि खाना ले जाने वाले ड्रोन आसानी से विस्फोटक लेकर जा सकते हैं। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी 15 जनवरी 2021 को स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित ड्रोन सिम्युलेटेड ऑफेंसिव मिशन के साथ अपनी ड्रोन क्षमता को प्रदर्शित किया था। तभी से भारतीय सशस्त्र बलों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्वायत्त हथियार प्रणाली, क्वांटम टेक्नोलॉजीज, रोबोटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग और एल्गोरिदम वारफेयर में भारी निवेश किया है।

चीन मिलिट्री ड्रोन का बड़ा निर्यातक

चीन (china) दुनिया में सैन्य ड्रोन का बहुत बड़ा निर्यातक देश है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) के आंकड़ों के मुताबिक, चीन ने पिछले एक दशक में 17 देशों को 282 लड़ाकू ड्रोन दिए हैं। दुनिया भर की मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि चीनी सशस्त्र ड्रोन का इस्तेमाल सऊदी अरब, म्यांमार, इराक और पाकिस्तान जैसे देश अपने विरोधियों को कुचलने या सीमाओं के भीतर अशांति को खत्म करने के लिए कर रहे हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ड्रोन को युद्ध के हालात को बदलने में सक्षम हथियार बताया है।

चीन ने कहां-कहां किया कब्जा

युद्ध के मैदान पर चीनी छोटे ड्रोनों के प्रभुत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रूस और यूक्रेन के इस्तेमाल में आने वाले अधिकतर कामिकेज ड्रोन में चीनी कंपोनेंट भारी मात्रा में होते हैं। शेन्जेन स्थित चीनी कंपनी डीजेआई के पास छोटे ड्रोन बनाने में 70 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। चीन इन्हीं बाजार हिस्सेदारी का फायदा उठाकर दुनिया के बाकी देशों को अपने ड्रोन और उसके कंपोनेंट्स का निर्यात कर रहा है।

भारत ने चीनी ड्रोन कंपोनेंट पर लगाए हैं प्रतिबंध

भारत सरकार ने 2022 में भारतीय ड्रोन निर्माताओं पर चीनी कंपोनेंट का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार के प्रतिबंध के एक साल बाद भारत भले ही लड़ाकू ड्रोनों के मामले में चीन की बराबरी नहीं कर पा रहा हो, लेकिन उसके पास अपने हितों की रक्षा करने का माद्दा है। यूरेशियन टाइम्स से बात करते हुए भारतीय वायु सेना के रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन डॉ राजीव कुमार नारंग ने कहा कि मैं (चीन के साथ) संख्या से संख्या का मिलान नहीं करूंगा।

ये भी पढ़े: LAC से लेकर LOC तक दुश्मनों की हर चाल पर निगाह रखेगा इसराइली Drone Heron, China और Pakistan के उड़े होश!

भारत प्राइवेट सेक्टर ड्रोन मार्केट को बढ़ावा दे रहा

भारत सरकार ने घरेलू ड्रोन निर्माताओं का समर्थन करने के लिए नीतियां भी बनाई हैं। भारत ने 2023-24 में सैन्य आधुनिकीकरण के लिए 1.6 ट्रिलियन रुपये (US$19.77 बिलियन) अलग रखे हैं, जिसमें से 75 प्रतिशत घरेलू उद्योग के लिए आरक्षित है। भारतीय सशस्त्र बल, चीन की चाल से सीख लेते हुए, निजी कंपनियों को भी शामिल कर रहे हैं। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने हाल ही में नई दिल्ली स्थित स्टार्ट-अप, वेदा डिफेंस सिस्टम को 200 लंबी दूरी के स्वार्म ड्रोन बनाने के लिए 3 अरब रुपये (36 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। वहीं भारत पहले से ही ड्रोन से खतरों का सामना कर रहा है। उसका पश्चिमी पड़ोसी देश पाकिस्तान पहले से ही ड्रोन के माध्यम से सीमा पार हथियारों, ड्रग्स और नकली मुद्रा की तस्ककरी कर रहा है। 27 जून 2021 को जम्मू हवाई अड्डे पर हथियारबंद ड्रोन से हमला भी भारत के लिए ड्रोन से पैदा होने वाले खतरों को रेखांकित करता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago