चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan) की हर चाल भारत के खिलाफ होती है। दोनों सिर्फ इसलिए साथ हैं ताकि भारत में अशांति फैला सकें। वरना आपको लगता है कि, चीन और पाकिस्तान का कोई मेल है। वो चीन जो अपने सभी पड़ोसी देशों की जमीने हड़पने पर लगा हुआ है वो पाकिस्तान में ही इतनी दिलचस्पी क्यों दिखा रहा है। सिर्फ इसलिए क्योंकि, भारत के खिलाफ उसका साथ देने में पाकिस्तान कोई कसर नहीं छोड़ेगा। चीन आने वाले दिनों में पाकिस्तान की गर्दन यानी की उसके अर्थव्यवस्था की चाभी अपने हाथों में ले लेगा। पाकिस्तान को अच्छे से पता है कि चीन (China) उसे अपने कर्ज तले दबा रहा है। लेकिन, इसके बाद भी वो ड्रैगन संग रिश्ते मजबूत करने पर लगा हुआ है। इस बीच अब रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच पाकिस्तान डबल गेम खेल रहा है और दोनों ही पक्षों से जमकर डॉलर कमा रहा है। जी हां, पाकिस्तान के इस नापाक खेल में अब चीन भी शामिल हो गया है। दरअसल, कंगाल पाकिस्तान यूक्रेन को मिसाइलें, तोप के गोल और T-80 टैंकों की सप्लाइ करके पश्चिमी देशों से जमकर पैसा बना रहा है। वहीं पाकिस्तान ने रूस के साथ सस्ते तेल का समझौता किया है। तेल का यह समझौता ठीक उसी तरह से है जैसे रूस ने भारत के साथ किया है।
ऐसे में अब चीन की कंपनी पाकिस्तान के रास्ते यूक्रेन को हथियार बेचकर पैसा कमाने जा रही है। यही नहीं चीन पर पहले ही आरोप लगे हैं कि वह रूस को हथियारों की मदद कर रहा है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने पोलैंड के रास्ते यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति की है। अब पाकिस्तानी सरकार पोलैंड में एक डिफेंस ट्रेडिंग फर्म स्थापित कर रही है जिससे हथियारों की सप्लाइ आसान हो जाएगी। यह पार्टनरशिप चीन और पाकिस्तान के बीच सदाबहार दोस्ती को ध्यान में रखकर किया गया है।
ये भी पढ़े: China से घातक हथियार खरीद रहे भारत के यह दोस्त देश, इंडिया को दे दिया धोखा
पाकिस्तान की डिफेंस ट्रेडिंग फर्म केस्ट्रल ट्रेडिंग ने पोलैंड में बालफेररटेन इन्वेस्टमेंट के नाम से एक फर्म बनाया है। जिसका उद्देश्य यूक्रेन को आसानी से हथियारों की सप्लाई करना है। केस्ट्रल ट्रेडिंग ने कथित रूप से चीन की रक्षा कंपनी Beijing Heweiyongtai के साथ समझौता किया है ताकि यूक्रेन को ड्रोन की सप्लाइ की जा सके। इस सप्लाई को पोलैंड के गडयनिआ बंदरगाह पहुंचाया जाएगा।
क्या है चीन का प्लान
गौरतलब है, पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तान लगातार यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है। पाकिस्तान 155 एमएम के तोप के गोलों की 3 खेप भी इस महीने भेज रहा है। इन गोलों को पहले पाकिस्तान से पोलैंड ले जाया जाएगा, फिर वहां से उसे यूक्रेन भेजा जाएगा। इसके बदले में यूक्रेन पाकिस्तान को एमआई-17 हेलिकॉप्टर के इंजन और अन्य उपकरण देगा। पाकिस्तान ने एमआई-17 के लिए यूक्रेन के साथ बड़ी डील की है। इस तरह से पाकिस्तान के रास्ते अब चीन के ड्रोन यूक्रेन पहुंच जाएंगे जिनका इस्तेमाल रूस के खिलाफ होगा।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…