अंतर्राष्ट्रीय

एक और जंग! चीन ने कर ली है ताइवान पर आक्रमण की तैयारी, मिल रहे ये संकेत?

चीन (china) अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला है, उससे लगते लगभग हर देश परेशाना हैं, जमीन से लेकर समुद्र तक में चीन अपने घुसपैठ से बाज नहीं आता। पूरी दुनिया से ताइवान और चीन के मसले से दूर रहने की हिदायत दे रहा है। चीन की ताइवान पर हथियाने की मंसा है। ज्यादातर देश चीन से परेशान है, चीन ने ऐसी हरकत की है जिसकी हर कोई आलोचना कर रहा है। ऐसे ने अब चीनी विदेश मंत्री के एक बयान ने आशंकाएं बढ़ा दी हैं कि कि चीन अब ताइवान पर आक्रमण करने की तैयारी कर रहा है। इतना ही नहीं मंगलवार को चीन ने अमेरिका को भी ताइवान मामले में दखल को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। यह तनाव ऐसे समय पर बढ़ता नजर आ रहा है, जब रूस और यूक्रेन के बीच पहले ही संघर्ष जारी है।

दरअसल, चीन (china) के नए विदेश मंत्री किन गांग ने मंगलवार को पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उस दौरान उन्होंने कहा, ‘मातृभूमि को दोबारा जोड़ने का महान काम करना ताइवान के हमवतनों समेत सभी चीनी लोगों का पवित्र कर्तव्य है।’ अब इसी के साथ अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि क्या चीन की तरफ से ताइवान पर हमले की तैयारी की जा रही है? एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान में कई लोगों का मानना है कि आने वाले कुछ साल अहम होंगे, क्योंकि अगर तुलना की जाए तो चीन का मुकाबला करने में उनकी तैयारी कम है। खास बात है कि चीन इस बात से वाकिफ है और आक्रमण करने के लिए इस प्लान का इस्तेमाल कर सकता है।

ये भी पढ़े: China Taiwan Conflict: ताइवान के घातक लड़ाकू विमान से खौफ में ड्रैगन

वैसे कहा तो यह भी जा रहा है तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) भी चीन और ताइवान के एक होने की बात दोहरा चुके हैं। उन्होंने अपने भाषण में ताकत के संभावित इस्तेमाल के बगैर शांतिपूर्ण तरीके से ताइवान को एक करने की बात कही थी। दुनिया दो गुटों में बंट गया है और इसका नजारा G20 में विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान भी देखा गया। चीन और रूस नजदीक आ रहा हैं। अटकलें हैं कि चीन अब रूस के साथ मिलकर अमेरिका को घेरने के लिए बड़ा कदम उठा सकता है।

इधर, चीन इस साल सैन्य खर्च भी करीब 225 बिलियन बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। खास बात है कि साल 2022 की तुलना में यह इजाफा करीब 7.2 प्रतिशत का है। अब सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (CIA) निदेशक कह रहे हैं कि अमेरिका खुफिया जानकारी बताती है कि जिनपिंग ने देश की सेना को ताइवान पर आक्रमण के लिए 2027 तक तैयार रहने के लिए कहा है।

रूस-यूक्रेन से हैं काफी अलग

अगर चीन और रूस की तुलना की जाए, तो दोनों ही देशों की रणनीतिक प्राथमिकताएं अलग हैं। अब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जीडीपी वाले चीन में आर्थिक वृद्धि रूस के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ है। वहीं ‘वर्ल्ड फैक्ट्री’ कहा जाने वाला चीन वैश्विक अर्थव्यवस्था से रूस से ज्यादा बेहतर तरीके से जुड़ा हुआ है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago