अंतर्राष्ट्रीय

जंग लगे द्वितीय विश्व युद्ध के जहाज से जलाता है चीन? दक्षिण चीन सागर में मचेगी तबाही

China Philippines Conflict: दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस और चीन लगातार आमने-सामने आते रहते हैं। चीनी तटरक्षक के जहाज फिलीपींस की नौकाओं को उसके एक द्वीप पर रिसप्लाई लेकर जाने से रोक रहे हैं। इसके लिए चीनी जहाजों ने फिलीपींस की नौका पर वाटर कैनन से हमला भी किया है। बताया यह भी जा रहा है कि चीन और फिलीपींस के बीच विवाद की असली जड़ द्वितीय विश्व युद्ध का एक जहाज है, जो पिछले दो दशकों से अधिक समय तक विवादित जल में फंसे रहने के बाद अब जंग खा चुका है। इस जहाज का नाम बीआरपी सिएरा माद्रे है, जो फिलीपींस की नौसेना में कमीशन किया गया एक नौसैनिक पोत है।

सिएरा माद्रे क्या है?

सियरा माद्रे 100 मीटर (328 फुट) लंबा फिलीपीनी नौसेना का एक पोत है। इसका नाम पहले अमेरिकी टैंक लैंडिग जहाज यूएसएस एलएसटी-821 था। इस युद्धपोत ने द्वितीय विश्व युद्द के दौरान काम किया था। यूनाइटेड स्टेट्स नेवल इंस्टीट्यूट के अनुसार, बाद में इसका नाम बदलकर यूएसएस हार्नेट काउंटी कर दिया गया और वियतनाम युद्ध के दौरान तैनात किया गया था। जहां इसका इस्तामाल हेलीकॉप्टर गनशिप बेस के तौर पर किया गया था। युद्ध खत्म होने के बाद अमेरिका ने इस जहाज को फिलीपीन नौसेना को सौंप दिया गया, जहां बाद में इसका नाम बदल दिया गया और सिएरा माद्रे रखा।

ये भी पढ़े: Philippines Plane Crash: सैन्य विमान हादसे में 29 लोगों की मौत, 50 लोग सुरक्षित निकाला गया बाहर

चट्टान पर क्यों अटका?

फिलीपीन सेना ने 1990 के दशक के अंत में अत्यधिक विवादित जल क्षेत्र में चीन की बढ़त को रोकने के प्रयास में जानबूझकर बीआरपी सिएरा माद्रे को सेकेंड थॉमस शोल पर रोक दिया था। फिलीपींस ने अपने जहाज को इसलिए सेकेंड थामस शोल पर रोका क्योंकि वह चीन की भाषा में ही उसे जवाब देना चाहता है। चीन ने उस वक्त पास में ही निर्जन पड़े मिसचीफ रीफ पर कब्जा जमा लिया था, जिस पर कुछ साल पहले फिलीपींस ने भी दावा किया था। सेकेंड थामस शोल स्प्रैटली द्वीप समूह में स्थित एक द्वीप है। यह पश्चिमी फिलीपीन द्वीप पालावान से लगभग 200 किलोमीटर पश्चिम में और चीन के निकटतम प्रमुख भूभाग हैनान द्वीप से 1,000 किलोमीटर से अधिक दूर है। इस द्वीप पर चीन जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, फिलीपींस भी हार मानने को तैयार नहीं है। पिछले दो दशकों से फिलीपींस और चीन के बीच इस द्वीप को लेकर विवाद जारी है। इस इलाके में कई बार फिलीपींस और चीन की नौसेनाएं भी आमने-सामने आ चुकी हैं।

सेकेंड थामस शोल द्वीप पर क्या हो रहा?

चीन करीब पूरे दक्षिण चीन सागर पर दावा करता है, जिसमें सेकेंड थॉमस शोल भी शामिल है। चीन ने इस द्वीप से आसपास के इलाकों में गश्त करने के लिए वहां सैकड़ों जहाजों को तैनात किया है। बीजिंग ने 2016 के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले को नजरअंदाज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि उसके दावे का कोई कानूनी आधार नहीं है। फिलीपींस का कहना है कि चीन के तट रक्षक और नौसेना के जहाज नियमित रूप से पानी में गश्त कर रहे फिलीपीनी जहाजों को रोकते हैं या उन पर पानी की बौछार करते हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago