G20 Summit: भारत में होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन में 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। मगर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने से दूरी बना सकते हैं। जी हां, इस शिखर सम्मेलन को अभी सिर्फ एक ही हफ्ता बचा है, लेकिन राष्ट्रपति जिनपिंग की तरफ से कार्यक्रम में हिस्सा लेने की पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा भारत की ओर से भी इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया गया है। हालांकि इस मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि शी जिनपिंग के आने की संभावना बेहद कम है।
यह बात पूछे जाने पर क्या शी जिनपिंग के G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने की संभावना है, इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि उनके पास अभी इसका जवाब नहीं है। जी20 शिखर सम्मेलन में आने की पुष्टि अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, तुर्की, जर्मनी और फ्रांस के नेता कर चुके हैं। चीनी राष्ट्रपति के आने या न आने की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन उससे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने साफ कर दिया था कि वह जी-20 में शामिल नहीं हो सकेंगे।
पुतिन ने किया था फोन?
दरअसल, जी-20 में शामिल होने की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थी। लेकिन कुछ दिनों पहले ही रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से साफ कर दिया गया था कि पुतिन इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। मंगलवार को पीएम मोदी और पुतिन के बीच फोन पर बात भी हुई थी। इस दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा न ले पाने को लेकर अपनी असमर्थता जताई। इसके साथ ही कहा था कि जी-20 में रूस का प्रतिनिधि विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे।
ये भी पढ़े: America Vs Russia: भारत की G20 में बढ़ सकती है परेशानी, जाने क्या है पूरा मामला
नक्शे को लेकर बढ़ा विवाद
शी जिनपिंग के जी-20 में न आने की खबरें ऐसे समय में आ रही है, जब भारत और चीन के बीच नक्शे का विवाद बढ़ रहा है। दरअसल चीन ने हाल ही में अपना नया नक्शा जारी किया है, जिसमें उसने अक्साई चिन समेत लद्दाख और अरुणाचल पर अपना अधिकार जताया है। इसे लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…