Chinese Spy Ships In Indian Ocean: शायद ही कोई ऐसा देश हो जो चीन से परेशान न हो। चीन की पैंतरेबाजी और उसके हड़पने की भूख के चलते उससे सीमा साझा करने वाले सारे देश परेशान हैं। हिंद महासागर में भी चीन अपने पैंतरेबाजी से बाज नहीं आता है। अब जब चीन ने देखा कि, भारत मिसाइल परीक्षण करने जा रहा है तो इससे ठीक कुछ दिन पहले वो अपना जासूसी जहाज हिंद महासागर (Chinese Spy Ships In Indian Ocean) में भेज रहा है। चीन की ये चाल बेहद ही घटिया है। करीब तीन महीने पहले ही चीन ने श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पर ऐसा ही एक जहाज भेजा था जिसे लेकर भारत ने पड़ोसी देश से अपनी नाराजगी जताई थी। अब चीन ने एक बार फिर से उसी तरह की हरकत करनी शुरू कर दी है। वो भी जब भारत बंगाल की खाड़ी में मिसाइलों का परीक्षण (Chinese Spy Ships In Indian Ocean) करने जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि, भारत चीनी पोत की हिन्द महासागर में एंट्री के बाद मिसाइल परीक्षण स्थगित कर सकता है।
इलेक्ट्रॉनिक स्नूपिंग से लैस है चीनी जासूस पोत
चीन का यह पोत भारतीय समुद्री सीमा से काफी दूर है लेकिन फिर भी भारत को चौकन्ना रहना जरूरी है। नौसेना पोत की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। भारतीय नौसेना सूत्रों की माने तो, 22,000 टन से अधिक भारी चीनी पोत जिसका नाम युआन वांग -6 है। इस पोत को खासतौर पर जासूसी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके पीछे बड़ी वजह इसमें बड़े एंटीना और जासूसी के लिए उन्नत निगरानी उपकरण है। इसके अलावा यह पोत इलेक्ट्रॉनिक स्नूपिंग के साथ सेंसर से लैस है।
यह भी पढ़ें- शहबाज शरीफ को देखते ही गुस्सा गए Xi Jinping! बोले एक भी चीनी नागरिक…
भारत की चीनी पोत पर पैनी नजर
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि, माना जा रहा है कि भारत चीनी पोत की हिन्द महासागर में एंट्री के बाद मिसाइल परीक्षण स्थगित कर सकता है। चीन का हिन्द महासागर में जासूसी पोत उतारना बड़े सवाल पैदा करता है। इस पोत की खासियत ही जासूसी करना है। इसे उपग्रह प्रक्षेपण की निगरानी और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के ट्रैकिंग करने में महारथ हासिल है। ऐसे में परीक्षण करना ठीक नहीं होगा। वहीं, रक्षा सूत्रों का दावा है कि जब से इस पोत ने इंडोनेशिया के सुंडा हिस्से से हिंद महासागर क्षेत्र में एंट्री ली है, भारतीय नौसेना अलर्ट हो गई है। इस पोत की बारीकी से निगरानी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, इस पोत ने शुक्रवार सुबह हिन्द महासागर क्षेत्र में प्रवेश किया था।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…