अंतर्राष्ट्रीय

PM Modi के अमेरिकी दौरे से तिलमिलाया China! कहा-सप्लाई चेन में हमें नहीं पछाड़ सकता भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अमेरिका दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। PM मोदी (PM Modi) के इस दौरे पर चीन के टॉप डिप्लोमैट और पूर्व विदेश मंत्री वांग यी ने ग्लोबल टाइम्स में एक आर्टिकल लिखा। उन्होंने कहा- अमेरिका भारत के साथ अपने रिश्तों को इसलिए मजबूत कर रहा है क्योंकि वो चीन के आर्थिक विकास को रोककर खुद आगे निकलना चाहता है। अमेरिका की ये रणनीति फेल हो जाएगी क्योंकि ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत या कोई भी देश चीन को पछाड़ नहीं सकता है।

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि अमेरिका की इच्छा भारत को साथ जोड़कर क्षेत्र का सैन्यीकरण करना और संघर्ष को भड़काना है। वह हर हाल में क्षेत्रीय तनाव को तेज करना चाहता है। अखबार ने लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद जताई है, क्योंकि उन्हें ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के दौरे से चीन में किसी राजनयिक सफलता की संभावना नहीं थी। हालांकि, इस दौरान अमेरिका ने खुद वन चाइना पॉलिसी को दोहराया और ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करने से दो-टूक इनकार किया।

भारत को रूस के साथ रक्षा और आर्थिक संबंधों को तोड़ने के लिए भी मनाने का प्रयास कर रहे हैं।

ग्लोबल टाइम्स ने जिक्र किया कि सुलिवन ने शुक्रवार को टोक्यो में कहा था कि विदेश मंत्री ब्लिंकेन की चीन यात्रा एक महत्वपूर्ण घटना होगी, लेकिन यह अगले हफ्ते की सबसे महत्वपूर्ण घटना नहीं हो सकती है। सुलिवन के ‘अगले हफ्ते’ का मतलब पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से था। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के साथ बढ़ते संबंधों को चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के अपने प्रयासों की आधारशिला बनाया है। वे भारत को रूस के साथ रक्षा और आर्थिक संबंधों को तोड़ने के लिए भी मनाने का प्रयास कर रहे हैं।

PM Modi पहली राजकीय यात्रा पर अमेरिका रवाना

PM मोदी 4 दिन की अमेरिका यात्रा के दौरान करीब 10 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ये उनकी पहली स्टेट विजिट है। पीएम मोदी यहां UN के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को लीड करेंगे। इसके बाद वो अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।वो पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे जो अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करेंगे। बाइडेन ने PM मोदी को व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के लिए भी इन्वाइट किया है।

यह भी पढ़ें: India के Foreign policy को PM Modi ने दिया नया आकार!

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

11 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

11 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

11 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

11 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

11 months ago