अंतर्राष्ट्रीय

China में BF7 वैरियंट की सुनामी,अस्पतालो में लाशों के ढेर,नही देख पाओगे दर्दनाक मंजर

चीन (China) में कोरोना वायरस के बीएफ7 वैरियंट की जैसे मानों सुनामी सी आ गई है। यहां पर आये दिन स्थितियां बिगड़ती जा रही है। जो तस्‍वीरें वक्त सामने आ रही हैं उनमें यह बिलकुल साफ देखा जा सकता है कि अस्‍पताल में इस कदर भीड़ है कि कॉरिडोर में ही मरीज एक के बाद एक दम तोड़ रहे है यही नहीं मुर्दाघर भी भरे पड़े हुए हैं। आलम यह है कि यहां पर शवों को रखने की जगह नहीं है और कंटेनर्स में शवों का ढेर लगा हुआ है। इस स्थिति के बीच भी चीन ने तय किया है कि वह आठ जनवरी से प्रतिबंधों को खत्‍म करेगा। चीनी अथॅारिटीज ने लॉकडाउन खत्‍म करने और बॉर्डर को खोलने को फैसला कर लिया है। इस फैसले ने दुनियाभर की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

चीन में स्थितियां हुई बेकाबू

मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें अस्‍पतालों के बाहर लगी हुई हैं। डॉक्‍टरों के अभाव में उन्‍हें ऐसे ही कॉरिडोर में छोड़ दिया जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो राष्‍ट्रपति शी जिनपिंन ने जब जीरो कोविड नीति को खत्‍म करने का फैसला किया तो उसी समय इस बात की आशंका थी कि देश में स्थितियां अनियंत्रित होने वाली हैं। सरकार ने तय किया है कि अब कोविड केसेज से जुड़े आंकड़े जारी नहीं किए जाएंगे। ऐसे में इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि एक दिन में कितने मरीज आ रहे हैं और कितने लोगों की जान जा रही है।

डरावने वाले वीडियोज आये सामने

Covid-19 केसेज के जो वीडियोज आ रहे हैं वो वाकई डराने वाले हैं। चीन के कई शहरों के शवदाह गृहों में शवों की भरमार है। चीन पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 की लहर से जूझ रहा है और बीजिंग के दक्षिण पश्चिम में स्थित छोटे शहरों और कस्बों में स्थित अस्पतालों के आपात वार्ड जरूरत से ज्यादा भरे हुए हैं। आईसीयू से एंबुलेंस लौट रही हैं, तो मरीजों के बेचैन रिश्तेदार बिस्तरों की तलाश कर रहे हैं। बिस्तरों की कमी के कारण अस्पताल की बेंच और फर्श पर मरीजों को लिटाना पड़ रहा है। कुछ मरीजों को अस्‍पताल में जगह ही नहीं मिल रही है और ऐसे में वो अस्‍पताल के बाहर ही दम तोड़ रहे हैं।

रोजाना कई अंतिम संस्‍कार

चीन में गत नवंबर-दिसंबर में प्रतिबंधों में ढील देने के बाद कोविड-19 के अधिक प्रसार वाले क्षेत्रों में यह इलाका भी शामिल था। अंतिम संस्कार के काम में लगे एक कर्मचारी ने अनुमान लगाया कि वह एक दिन में 20-30 शव जला रहा है। विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि चीन में 20 दिन में 25 करोड़ लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की आशंका है।

ये भी पढ़े: चीन में लाशों से पटी सड़क, कब्रिस्तान से लेकर अस्पताल सब भरे- देखें भयानक वीडियो

Covid-19 क्‍लास बी

मार्च 2020 से चीन ने अपनी सीमाओं को बंद किया हुआ था। बॉर्डर को फिर से खोलना सबसे बड़ा फैसला बताया जा रहा है। अब जो भी चीन में दाखिल होगा उसे किसी भी तरह से क्‍वारंटाइन की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले नियमों के तहत तीन हफ्तों तक क्‍वारंटाइन में रहना पड़ता था। इसे घटाकर हाल ही में पांच दिन तक के लिए किया गया था। सोमवार को राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य आयोग ने तय किया कि वह आठ जनवरी से कोविड को क्‍लास बी संक्रामक बीमारी के तौर पर समझेगी।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago