अंतर्राष्ट्रीय

China की लगेगी लंका! भारत के इस खतरनाक हथियार का दीवाना हुआ ड्रैगन का कट्टर दुश्मन देश

भारतीय हथियारों पर एक और देश का दिल आ गया है। चीन (China) की आक्रामकता झेल रहे फिलीपींस का दिल अब भारत के स्वदेशी हेलीकॉप्टर एएलएच मार्क तीन ( ALH MK III) पर आया है। संभावना जताई जा रही है कि फिलीपींस जल्द ही भारत से एलएएच मार्क तीन हेलीकॉप्टर को खरीद सकता है। भारतीय तटरक्षक और फिलीपींस के तटरक्षक ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इसमें दोनों देशों के बीच समुद्री क्षेत्र में अधिक जानकारी साझा करने पर सहमति बनी है। फिलीपींस का लक्ष्य भारत के साथ संबंधों को मजबूत कर अपनी सैन्य शक्ति में इजाफा करना है, क्योंकि दोनों देश चीनी आक्रामकता का सामना कर रहे हैं। फिलीपींस, पिछले कई साल से भारत के मिलिट्री हार्डवेयर में गहरी रुचि दिखा रहा है। इसमें उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर एएलएच मार्क तीन और स्वदेशी युद्धपोत भी शामिल हैं।

चीन की दादागिरी झेल रहा फिलीपींस

भारत और फिलीपींस दोनों चीनी (China) आक्रामकता का सामना कर रहे हैं। भारत जहां पूरे लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन का सामना कर रहा है, वहीं वियतनाम दक्षिण चीन सागर में चीन के खिलाफ सीना ताने खड़ा है। चीनी तटरक्षक जहाज फिलीपींस के जहाजों को उसी के द्वीप पर जाने नहीं दे रहे हैं। चीन का दावा है कि वे द्वीप उसके अधिकार क्षेत्र में आते हैं और फिलीपींस ने उस पर जबरन कब्जा किया हुआ है। इस कारण दोनों देशों में कई बार भिड़ंत भी हो चुकी है। फिलीपींस ने चीन की इसी आक्रामकता का काट खोजने के लिए अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: China को ऐसे हरा सकता है भारत? ये दोस्‍त देश बनेंगे ब्रिक्‍स के नए सदस्‍य, हुआ ऐलान

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और उनके फिलीपिनों समकक्ष ने जून 2023 में एक संयुक्त बयान जारी कर चीन (China) से दक्षिण चीन सागर पर 2016 के मध्यस्थ फैसले का पालन करने का आह्वान किया था। भारतीय तटरक्षक बल ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि भारतीय तटरक्षक और फिलीपींस तटरक्षक बल ने (22 अगस्त) आईसीजी प्रमुख राकेश पाल और उनके फिलिपिनो समकक्ष एडमिरल आर्टेमियो एम अबू की उपस्थिति में समुद्री सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समुद्री एजेंसियों के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक पेशेवर संबंधों को मजबूत करने के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

भारतीय तटरक्षक युद्धपोतों में भी दिखाई दिलचस्पी

एलएच मार्क तीन हेलीकॉप्टर का इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर इसे 30 समुद्री मील तक की दूरी पर भी सबसे छोटे जहाजों की निगरानी करने की अनुमति देता है। ये हेलीकॉप्टर समुद्री टोही के अलावा लंबी दूरी तक खोज और बचाव अभियान भी कर सकते हैं। एएलएच एमके III में कांस्टेबुलरी मिशनों को अंजाम देने के लिए एक भारी मशीन गन भी लगाई गई है। इसके अलावा, फिलिपिनो तटरक्षक प्रमुख ने भारतीय जहाज निर्माण उद्योग को देखने और भारतीय तटरक्षक जहाजों का निर्माण कैसे किया जाता है, यह देखने के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) का भी दौरा किया। फिलीपीन तटरक्षक प्रतिनिधिमंडल ने गोवा में भारतीय तटरक्षक अपतटीय गश्ती जहाज सुजीत का दौरा किया और जहाज के डिजाइन के साथ-साथ इसकी बहु-भूमिका क्षमताओं को देखा।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago