रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली ने चीन (China) के सैन्य निर्माण के मद्देनजर अमेरिकी सरकार को चेतावनी दी है। हेली का कहना है चीन बड़े पैमाने पर अमेरिका के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा है कि चीन कई मामलों में अमेरिका से आगे निकल गया है। चीन की आश्चर्यजनक नौसैनिक क्षमताएं और सैन्य प्रौद्योगिकी में प्रगति को देखते हुए उन्होंने अमेरिका को इस बड़े खतरे को लेकर तैयार रहने की सलाह भी दी है।
एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए रिपब्लिकन पार्टी सदस्य हेली ने चीन (China) की नौसेना क्षमता का हवाला देते हुए कहा कि उनके पास 340 जहाज हैं। हमारे पास 293 जहाज हैं। उनके पास अगले 2 सालों में 400 जहाज़ होंगे और हमारे पास दो दशकों में 350 भी नहीं होंगे। उन्होंने हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित करना शुरू कर दिया है। हम अभी शुरुआत कर रहे हैं। हेली ने दावा किया कि सुरक्षा के मामले में चीन कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अमेरिका से आगे निकल रहा है। चीन अपनी सेना का आधुनिकीकरण कर रहे हैं। वे साइबर, AI और अंतरिक्ष पर काम कर रहे हैं। वो हमसे आगे है।
निक्की हेली ने अमेरिका और चीन के संभावित युद्ध को लेकर भी बयान दिया है। हेली ने कहा है कि चीन अमेरिका के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहता है। उन्होंने कहा- ‘चीन दशकों से हमारे खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है और हम कल के बारे में न सोचकर चीन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अगर हम ऐसे ही कल का इंतजार करते रहे तो वो आज हमारे खिलाफ खड़े हो जाएंगे।’
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…