अंतर्राष्ट्रीय

BrahMos Vs S-400: भारत की मिसाइल को नहीं रोक पाएगा China, फ़ुस्स निकला ड्रैगन का यह हथियार

चीन (China) का S-400 एयर डिफेंस प्रणाली भी भारत में बनी दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल BrahMos का कुछ नहीं बिगाड़ सकती। उसे रोक नहीं सकती। ये दावा किया है ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीईओ और एमडी अतुल दिनकर राणे ने. उन्होंने कहा कि एस-400 भले ही दुनिया की बेहतरीन हवाई सुरक्षा प्रणाली हो लेकिन वह ब्रह्मोस को रोक नहीं पाएगी।

डिफेंस वेबसाइट IDRW की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीईओ और एमडी अतुल दिनकर राणे ने कहा कि एस-400 डिफेंस सिस्टम एक अलग प्रक्षेपवक्र को फॉलो करता है। वहीं, ब्रह्मोस मिसाइल की असाधारण गति और चपलता के कारण, सतह से हवा में मार करने वाली किसी भी मिसाइल के लिए इसे इंटरसेप्ट कर पाना मुश्किल है। बैलिस्टिक मिसाइल फायर करने के बाद पृथ्वी के वायु मंडल से बाहर जाकर अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से गिरती है।

भारत की BrahMos मिसाइल के आगे नहीं टिक पाएगा China का एस-400

राणे ने इस बात पर जोर दिया कि ब्रह्मोस मिसाइल भारतीय सेना के शस्त्रागार में एक मात्र क्रूज मिसाइल के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। जब शुरुआत में इसे लॉन्च किया गया था, तो इसकी क्षमताओं का मुकाबला करने में सक्षम कोई डिफेंस सिस्टम नहीं था। हालांकि, हाल के दिनों में मिसाइल डिफेंस सिस्टम में काफी प्रगति हुई है। राणे ने भरोसा जताया कि ऐसी मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी ब्रह्मोस की मारक क्षमता को प्रभावित नहीं कर पाएंगे।

फ़ुस्स निकला ड्रैगन का यह हथियार

चीन ने भी भारत और अन्य देशों को ध्यान ने रखकर s-400 मिसाइल डिफेन्स सिस्टम को रूस से ख़रीदा हैं । ताकि अपने देश की सुरक्षा किया जा सके। हालांकि अब भारत के पास भी s400 की बड़ी खेप पहुँच चुकी हैं । जब चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश भारत के सामने खड़े रहेंगे तब भारत को ऐसी चीजों की सख्त जरुरत हैं। चीन ने खासकर के भारत के ब्रह्मोस मिसाइल को ध्यान में रखते हुए s400 की खरीदारी की हैं । क्योंकि ब्रह्मोस मिसाइल को इस समय का दुनिया का सबसे तेज सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल माना जाता हैं जिसकी अधिकतम स्पीड 3,400km/h हैं। इतनी तेज मिसाइल को रोकना एक तरह से तबाही को रोकने जैसा हैं।

चीन का एस-400 भी भारत वाले से कमजोर

भारत और चीन China) दोनों ने ही रूस से एस-400 डिफेंस सिस्टम खरीदा है। भारत वाले एस-400 की रेंज 600 किलोमीटर की है। वहीं, इसमें लगी मिसाइलें 400 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती हैं। लेकिन, चीन के पास मौजूद एस-400 सिस्टम सिर्फ 300 किमी की दूरी तक ही हमला करने में सक्षम है। दरअसल, भारत और रूस मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था ( एमटीसीआर) का सदस्य हैं, जबकि चीन नहीं है। इस व्यवस्था के बाहर वाले देशों को कोई भी देश 300 किमी से ज्यादा दूरी तक मार करने वाली मिसाइल को न बेच सकता है और ना ही टेक्नोलॉजी दे सकता है।

यह भी पढ़ें: रूस रच रहा खतरनाक साज़िश! Ukraine पर S-400 डिफेंस सिस्टम से कर रहा है अटैक

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago