दुनिया भर में मशहूर बिजनेस ग्रुप अलीबाबा के मालिक अलीबाबा की गुमशुदगी की खबरों के बीच चीन की कम्युनिस्ट अदालत ने एक एक्स बैंकर और देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कम्पनी के चेयरमैन लाई शिओमिन के डेथ वारंट काट दिया है। यानी अब लाई को फांसी दे दी जाएगी। शियोमिन भी 2019 में अचानक लापता हो गए और फिर अचानक सरकारी टीवी नेटवर्क CCTV पर अपने जुर्म को कबूल करते दिखे। गिरफ्तारी के बाद उन पर आरोप लगे कि 2009 से लेकर 2018 तक लाई ने 25 मिलियन युआन का घोटाला किया।
ध्यान रहे, दुनिया के  बड़े अरबपतियों में शामिल चीन के अलीबाबा के मालिक जैक मा पिछले काफी दिनों से लापता हैं। उनकी गुमशुदगी पर सवाल उठने लगे हैं। जैक मा पहले ऐसे शी जिनपिंग के पहले ऐसे आलोचक नहीं हैं जिनसे शी जिनपिंग नाराज हो उठा है। मार्च में एक प्रॉपर्टी बिजनसमैन रेन झीकियांग भी इसी तरह गायब हो गए थे। उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी से खराब तरह से निपटने के लिए राष्ट्रपति शी को 'जोकर' कह डाला था। गायब होने के 6 महीने बाद उन्हें 'अपनी मर्जी से और सच्चाई के साथ' भ्रष्टाचार के अलग-अलग अपराध कबूल करने पर 18 साल जेल की सजा दे दी गई।
इसके अलावा अरबपति फाइनैंसर शियान जियानहुआ को हॉन्ग-कॉन्ग के एक होटेल से निकालकर चीन लाया गया और फिर उन्हें तीन साल तक के जेल में डाल दिया गया। इसी तरह कोरोना वायरस के बारे में सबसे पहले चेतावनी देने वाले डॉक्टर ली वेन्लियांग के खिलाफ साजिश का आरोप लगा दिया गया। बाद में कथित तौर पर उनकी मौत कोरोना से ही होगई। इसके अलावा दो दिन पहले ही एक जर्नलिस्ट को काल कोठरी में डाल दिया गया है क्यों कि उसने कोरोना से निपटने में सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया था
दुनियाभर में करोड़ों लोगों के आदर्श रहे जैक मा ने सरकार से आह्वान किया था कि ऐसे सिस्‍टम में बदलाव किया जाए जो 'बिजनस में नई चीजें शुरू करने के प्रयास को दबाने' का प्रयास करे। उन्‍होंने वैश्विक बैंकिंग नियमों को 'बुजुर्गों लोगों का क्‍लब' करार दिया था। इस भाषण के बाद चीन की सत्‍तारूढ़ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी भड़क उठी। जैक मा की आलोचना को कम्‍युनिस्‍ट पार्टी पर हमले के रूप में लिया गया। इसके बाद जैक मा के दुर्दिन शुरू हो गए और उनके बिजनस के खिलाफ असाधारण प्रतिबंध लगाया जाना शुरू कर दिया गया।
नवंबर महीने में चीनी अधिकारियों ने जैक मा को जोरदार झटका द‍िया और उनके एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के आईपीओ को निलंबित कर दिया। वॉल स्‍ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक जैक मा के एंट ग्रुप के आईपीओ को रद करने का आदेश सीधा चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से आया था। इसके बाद जैक मा से क्रिसमस की पूर्व संध्‍या पर कहा गया कि वह तब तक चीन से बाहर न जाएं जब तक कि उनके अलीबाबा ग्रुप के खिलाफ चल रही जांच को पूरा नहीं कर लिया जाता है।
 
 
 
 .
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…