कोरोना की उत्पति कैसे और कहां हुई इसे लेकर कई रिसर्च किए गए और सभी में चीन को इस खतरानाक वायरस के लिए जिम्मेदार बताया गया। अब इसे लेकर एक चाइनीज जासूस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जासूस का कहना है कि चीन जानबूझकर इस वायरस को फैलाया। पूर्व चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता वेई जिंगशेंग ने बताया कि जब इस वायरस के बारे में जब दुनिया को पता चला उससे दो महीने पहले ही चीन ने इस वायरस का प्रयोग कर लिया था।
वेई जिंगशेंग ने बताया कि अक्टूबर 2019 में सैन्य खेलों के दौरान इसे फैलाया गया। ये सैन्य खेले वुहान शहर में खेला जा रहा था। आपको बता दें कि वुहान को ही कोरोना का ओरजिन प्वाइंट बताया जा रहा है। वेई जिंगशेंग ने बताया कि वुहान में होने वाले इस मिलिट्री इवेंट में लगभग 9000 एथलीट शामिल हुए थे जो एकाएक अनजान बीमरी से ग्रसित होने लगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि चीन की ऐजेंसियों ने इस एथलीट इवेंट को टारगेट किया और वायरस को फैलाया। इस मिलिट्री गेम में कई विदेश के खिलाड़ी भी शामिल हुए थे। वेई जिंगशेंग दावा किया कि उसने खेलों के दौरान चीनी सरकार द्वारा 'असामान्य अभ्यास' करने के बारे में सुना था।
वेई जिंगशेंग कहा कि हमें पता चला था कि चीन एक जैविक हथियार पर काम कर रहा है जिसे टेस्ट किया जाना है। उस मिलिट्री गेम के दौरान अमेरिका, जापान, फ्रांस के एथलीट भी थे जिनमें कोरोना के जैसे लक्षण पाए गए थे। कोरोना के बारे में दुनिया को दिसंबर में पता चला था, जबकि कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर में अक्टूबर 2019 में पाया गया था।
इसके अलावा भी कोरोना पर किए गए रिसर्च और वैज्ञानिकों ने का मानना है कि इस वायरस ने चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू किया। कई रिपोर्टस में दावा किया गया कि इसका नाता चीन से है। पिछले साल हुए अध्यन में भी कहा गया था कि चीन में अक्टूबर, 2019 की शुरुआत में कोरोना वायरस का पहला मामला आया था। चीन ने दुनिया को इसके बारे में गलत जानकारी दी। आपको बता दें कि चीन में पहला आधिकारिक COVID-19 मामला दिसंबर 2019 में सामने आया था।