पाकिस्तान का सदाबहार दोस्त चीन पिछले काफी समय से पाकिस्तान में अपने कई योजनाओं पर काम कर रहा है। ड्रैगन की चाल है कि वह छोटे देशों को इतना कर्ज दे दे कि वह वापस कर ही न पाए और इसके बदले ड्रैगन यहां पर अपनी आर्मी तैनात करे और बंदरगाह बनाए। कुल मिलाकर चीन की यह चाल है कि इन देशों की अर्थव्यवस्था की चाबी उसके हाथों में हो। पाकिस्तान में भी चीन यही कर रहा है लेकिन इमरान खान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके बदले चीन समय-समय पर पाकिस्तान को छूठी तसल्ली देते रहता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संग हुई मुलाकात के दौरीन चीन के प्रभानमंत्री ली कियांग ने कहा कि पड़ोस की कुटनीति में चीन के लिए पाकिस्तान प्राथमिक स्थान रखता है।
Also Read: उत्तर कोरिया की तरफदारी कर सुपर पावर को चीढ़ा रहा China
इस दौरान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने चीन को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार चीनी नागरिकों और उनके देश में जारी परियोजनाओँ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बाद चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के दूसरे नंबर के नेता ली ने पाकिस्तान के साथ बहु-आयामी व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करने की चीन की इच्छा व्यक्त की।
चीनी प्रधानमंत्री ने कहा कि, चीन हमेशा पाकिस्तान के साथ अपने करीबी रणनीतिक संबंधों को महत्व देता है। इमरान खान चीनी सरकार के निमंत्रण पर बीजिंद के दौरे पर हैं और शुक्रवार को बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। ली ने खान के साथ बैठक में कहा कि चीन पाकिस्तान से कृषि उत्पादों के आयात का विस्तार करने पर गंभीरता से विचार करेगा। इमरान खान ने चीन के साथ रणनीतिक साझेदारी का हवाला देते हुए कहा कि उनका देश चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की परियोजना के लिए प्रतिबद्ध है और कई क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना जारी रखेगा।
इमरान खान मागेंगे चीन से पैसे
इमरान खान का यह दौरा एक और वहज से अहम है। दरअसल, पाकिस्तान इन दिनों कंगाली के कगार पर है। देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है, महंगई अपने चरम पर है। इमरान खान की सरकार अब तब लगी हुई है। ऐसे में सऊदी अरब भी पाकिस्तान को पैसे देने में आनाकानी कर रहा है और साथ ही उसकी कंपनियां पाकिस्तान में निवेश करने से हिचकिचा रही हैं। अब पाकिस्तान के पास उसका एक ही दोस्त चीन बचा हुआ है। इस दौरे के दौरान इमरान खान चीन से पैसे की भी गुजारिश करेंगे ताकि उनकी सरकार बनी रहे।