अंतर्राष्ट्रीय

हिंदुस्तान करे तरक्की भीख पर पल रहा पाकिस्तान! एप्‍पल स्‍टोर खुलने पर पाकिस्‍तानी एक्‍सपर्ट ने लताड़ा

पाकिस्तान (Pakistan) की सत्ता में आई भूचाल तो किसी तरह थम गई है लेकिन, देश की गिरती अर्थव्यवस्था अब भी संभल नहीं पा रही है। नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के सामने कई सारी चुनौतियां हैं। पाकिस्तान का इस वक्त विश्व कर्ज बढ़ता जा रहा है। साथ ही देश कंगाली की राहत पर है। इस वक्त आटा, चावल, दाल, खाने के तेल, दूध से लेकर हर चीजों का दाम रिकॉर्ड स्तर पर है। साथ ही घरेलू गैस, पोट्रेल और डीजल के भी दामों में आग लगी हुई है। उधर देश में बीजली का भी संकट भी खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। यहां तक कि चीन ने भी कह दिया है कि पहले बकाया पैसा दो वरना देश को अंधेरे में रहना पड़ेगा।

खैर, इस बीच अब एप्‍पल के सीईओ टिम कुक भारत आए और यहां पर उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। एप्‍पल ने भारत में दो स्‍टोर्स खोले हैं। पहला स्‍टोर मुंबई में खुला तो दूसरा स्‍टोर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में खुला है। ये दोनों ही स्‍टोर भारत की एक नई तस्‍वीरे पेश करते हैं। इन स्टोर्स के खुलने के बाद से हर कोई आने वाले निवेश पर भी चर्चा कर रहा है। इसी बीच पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्‍तान में भी हलचल देखी गई। आर्थिक तंगी में घिरे मुल्‍क और अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के इंतजार में बैठी यहां की सरकार अब फिर से आलोचना के घेरे में है। अमेरिका में मौजूद पाकिस्‍तान के बिजनेसमैन और पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के करीबी साजिद तरार ने इस पर कड़े शब्‍दों में अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्‍तान की खैरात मांगने की आदत ही नहीं जा रही है।

एक सा डीएनए फिर भी बर्बाद

साजिद ने कहा कि पाकिस्‍तान और भारत का डीएनए एक सा है और बड़ी तकलीफ होती है देखकर कि दक्षिण एशिया का एक देश तरक्‍की कर रहा है और एक झगड़ों में ही लगा है। एप्‍पल के सीईओ टिम कुक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही मुलाकात नहीं की है बल्कि वह भारतीय बिजनेसमैन अडानी और अंबानी से भी मिले हैं। उन्‍होंने दो स्‍टोर खोले हैं और बाद में पता लगा कि पीएम मोदी ने कुछ शर्तें रखी थीं टिम कुक के सामने। उन्‍होंने यह साफ कर दिया था कि सारी चीजें मेड इन इंडिया होंगी जिसके बाद कुक ने सारी शर्ते मान ली।

पाकिस्‍तान खैरात पर खुश

साजिद तरार ने बड़ी बेबाकी से कहा कि भारत में लोग एप्‍पल स्‍टोर खुलने पर खुश थे। लेकिन पाकिस्‍तान की सबसे बड़ी खबर थी कि पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि यूएई से खैरात में जो पैसा मिला है उसमें आर्मी ने बड़ी मदद की है। भारत तरक्‍की पर है और तरक्‍की कर रहा है। मगर पाकिस्‍तान खैरात पर पल रहा है और यह 76 साल से ऐसा ही है।यह पहली बार ऐसा नहीं है। पाकिस्‍तान तो सन् 1947 से इस्‍लाम के नाम पर भीख मांग रहा है। साजिद तरार ने बताया कि पाकिस्‍तान ने तो बंटवारे के बाद ही अमेरिका आकर कहा था कि उनके रक्षा उपकरण भारत जा चुके हैं और उनके पास कुछ नहीं बचा है।

ये भी पढ़े : पाकिस्तान की चालबाज़ी! Ukraine को दे रहा है बारूद, Russia से खरीद रहा सस्ता तेल

पाकिस्‍तान में भी बुद्धिजीवियों की कमी नहीं है। लेकिन उनका दिमाग मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मसलों में चलता है पाकिस्‍तानियों ने दुबई और लंदन में तरक्‍की की है। अपने मुल्‍क को बेचकर दूसरे देशों में तरक्‍की कर रहे हैं। भारत और पाकिस्‍तान में कोई बराबरी नहीं है। साजिद के मुताबिक भारत एशियन टाइगर है और पाकिस्‍तान कहीं नहीं है। भारत में शिक्षा और कानून व्‍यवस्‍था का जो स्‍तर है, पाकिस्‍तान में वैसा कभी हो ही नहीं सकता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago