कोविड-19 का उग्र रूप देखते हुए अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको सीमा के लिए गैर-जरूरी यात्राओं पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है।  यह अब 21 दिसंबर  तक लागू रहेगी। यह बात एक्टिंग होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी चाड वुल्फ ने कही है। मिली जानकारी के मुताबिक,  गुरुवार को वुल्फ ने एक ट्वीट में कहा कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिए अमेरिका से मैक्सिको और कनाडा के लिए 21 दिसंबर तक गैर-जरूरी यात्राओं पर प्रतिबंध जारी रहेंगे।
उन्होंने कहा, हम मैक्सिको और कनाडा के साथ जरूरी व्यापार और यात्राओं को जारी रख रहे हैं लेकिन अपने नागरिकों को वायरस से बचाने के लिए उनकी यात्राओं को रोक रहे हैं। यह सीमा प्रतिबंध पहली बार 21 मार्च को लागू किए गए थे। इस बीच कनाडा और अमेरिका के बीच की सीमा पर प्रतिबंधों को हर महीने आगे बढ़ाया गया, अभी इसे 21 नवंबर को समाप्त होना था।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, शुक्रवार तक दुनिया में सबसे ज्यादा 11,710,084 कोविड-19 मामले और 2,52,484 मौतें अमेरिका में दर्ज हो चुकीं थीं। वहीं मेक्सिको में 10,15,071 मामले और 99,528 मौतें और कनाडा में 3,09,487 और 11,164 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…