अंतर्राष्ट्रीय

चीन में लाशों से पटी सड़क, कब्रिस्तान से लेकर अस्पताल सब भरे- देखें भयानक वीडियो

China Queue Outside Crematoriums: चीन में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 महामारी (China Queue Outside Crematoriums) की लहर देखने को मिल रही है। छोटे से लेकर बड़े शहर तक संक्रमण से प्रभावित हैं। चीन में एक दिन में तीन करोड़ 70 लाख कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद शी जिनपिंग सरकार ने आधिकारिक आंकड़ों को जारी करने पर रोक लगा दी है। चीन में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ गये हैं। हर दिन 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौते हो रही हैं। हाल यह है कि, मरीजों को अस्पतालों के गलियारों और जमीन पर लिटा कर इलाज किया जा रहा है क्योंकि बिस्तरों की भारी कमी है। इसी तरह सड़कों पर भारी संख्या में लाशों (China Queue Outside Crematoriums) को लिए लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। ये कतारें शवदाह गृह के बाहर का है। एक वीडियो सामाने आया है जिसमें अपने-अपने परिजनों की शवों को लिए सड़कों पर लंबी लाइन (China Queue Outside Crematoriums) लगाये हुए नजर आ रहे हैं। अब इसी से अंदाजा लगा ले कि, चीन में एक दिन में कोरोना से कितने लोगों की मौतें हो रही हैं।

कब्रिस्तान के बाहर शवों की लंबी कतार
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, मरीजों और लाशों से चीन के अस्पताल और कब्रिस्तान भर चुके हैं। ट्विटर पर शेयर किया गया एक वीडियो भी इस तरह के हालात दिखाता है हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। चीन से सामने आए इस वीडियो में कब्रिस्तान के बाहर शवों की लंबी कतार देखी जा सकती है। प्लास्टिक कवर में बंद ये शव सड़क के एक तरफ रखे हुए हैं। यह दिखाता है कि 2019 में वुहान से पहले मरीज की सूचना देने के बाद से चीन अब तक की सबसे खतरनाक कोविड लहर का सामना कर रहा है।

चीन में 24 करोड़ से ज्यादा लोग हुए संक्रमित
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें परिजनों को अपने करीबियों के शवों के साथ कब्रिस्तान के बाहर कतार में खड़े देखा जा सकता है। इस साल का अंतिम महीना दिसंबर चीन के लिए बेहद ही तकलीफ दे हो गया है। दिसंबर की शुरुआत से ही चीन में कोरोना का नया वेरिएंट अपना भयानक रुप दिखाने लगा। एक रिपोर्ट के मुताबकि, चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन से कथित रूप से लीक हुए एक दस्तावेज के मुताबिक देश भर में करीब 24 करोड़ 80 लाख लोग, कुल आबादी का करीब 17.56 प्रतिशत, 1 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। हाल यह है कि, शवों को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में जगह नहीं है और मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड नहीं हैं। अपने करीबियों को इलाज के अभाव में तड़पता देख लोग हताश हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- चीन से आया ये वीडियो देख दहल उठेगा कलेजा! लाशों से भरे कोल्ड स्टोरेज- कहीं जगह नहीं

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago