अंतर्राष्ट्रीय

China की खतरनाक साज़िश! America की नाक के नीचे बनाएगा जासूसी अड्डा, दोहराएगा क्‍यूबा संकट?

दुनिया में एक बार फिर से इतिहास अपने आपको दोहराने जा रहा है। शीत युद्ध के समय सोवियत संघ सरकार ने साल 1962 में अमेरिका (America) को डराने के लिए उसके पड़ोसी देश क्‍यूबा में परमाणु हथियार से लैस मिसाइलों की तैनाती की थी। इससे दोनों ही सुपरपावर के बीच में एटमी जंग का खतरा पैदा हो गया था। अब 61 साल बाद एक बार फिर से क्‍यूबा संकट के दोहराने की आशंका पैदा हो गई है। सोवियत संघ की राह पर आगे बढ़ते हुए चीन क्‍यूबा में विशाल जासूसी अड्डा बनाने जा रहा है। यह चीनी अड्डा अमेरिका के फ्लोरिडा से मात्र 160 किमी की दूरी पर स्थित है। चीन यहां पर इलेक्‍ट्रानिक बातचीत को छिपकर सुनने का केंद्र बनाना चाहता है।

क्यूबा और चीन के बीच हुआ है गुप्त समझौता

चीन जल्द ही क्यूबा में एक जासूसी केंद्र खोलने जा रहा है। यह केंद्र अमेरिका के फ्लोरिडा से 100 मील की दूरी पर मौजूद एक द्वीप पर स्थापित किया जाएगा। इस इलेक्ट्रॉनिक ईव्सड्रॉपिंग फैसिलिटी को स्थापित करने के लिए क्यूबा और चीन के बीच गुप्त समझौता भी हुआ है। इस फैसिलिटी के जरिए चीन अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी इलाके से इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इकट्ठा करेगा। ऐसे में इस चीनी फैसिलिटी की जद में कई अमेरिकी सैन्य ठिकाने भी आ जाएंगे। इसके अलावा चीन यहां से गुजरने वाले समुद्री यातायात खास तौर पर युद्धपोतों और पनडुब्बियों की निगरानी भी करेगा। यूएस सेंट्रल कमांड का मुख्यालय टाम्पा में स्थित है। वहीं, अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा फोर्ट ब्रैग जिसे अब फोर्ट लिबर्टी के नाम से जाना जाता है, वो भी उत्तरी कैरोलिना में स्थित है। ये दोनों सैन्य ठिकाने चीनी जासूसी केंद्र के दायरे में होंगे।

यह भी पढ़ें: China के बाद अब यह देश बना भारत के लिए आफ़त, सस्ता आयात बना उद्योगों के लिए मुसीबत

अमेरिकी (America) अधिकारियों का कहना है कि चीन और क्‍यूबा के बीच इस तरह के अड्डे के लिए सैद्धांतिक समझौता हो गया है। खबर में कहा गया है कि इस जासूसी केंद्र के बदले चीन क्‍यूबा को कई अरब डॉलर देगा। वहीं अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘हमने इस रिपोर्ट को देखा है। यह सही नहीं है।’ हालांकि उन्‍होंने यह नहीं बताया कि इस रिपोर्ट में क्‍या सही नहीं है। किर्बी ने कहा कि अमेरिका को असली चिंता चीन और क्‍यूबा के बीच रिश्‍ते हैं और हम इस पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

America और चीन के बीच तनाव अपनी चरम पर

यह रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है जब अमेरिका (America) और चीन के बीच इन दिनों तनाव अपनी चरम पर है। चीन के जासूसी गुब्‍बारे को पिछले दिनों अमेरिका ने अपने पूर्वी तट पर मार गिराया था। अमेरिकी नेताओं ने क्‍यूबा की रिपोर्ट को लेकर बाइडन सरकार पर निशाना साधा है। एक पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने कहा कि चीन अगर क्‍यूबा में जासूसी अड्डा बनाता है तो यह बहुत बड़ी बात होगी। बता दें कि अमेरिका बहुत लंबे समय से चीन की उसके पड़ोसियों की मदद से जासूसी करता रहा है। माना जाता है कि ताइवान में अमेरिका ने इसी तरह के जासूसी केंद्र को बना रखा है। अमेरिका अक्‍सर अपने जासूसी विमानों को ताइवान स्‍ट्रेट से भेजता रहता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago