उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन आए दिन कुछ ना कुछ तहस नहस करने के प्लान बनाता रहता है। किम जोंग का कहना है किके देश ने अपने पहले सैन्य जासूसी उपग्रह के विकास का काम पूरा कर लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तय योजना के तहत इसके प्रक्षेपण का निर्देश दिया गया है। सरकारी मीडिया ने बुधवार को यह खबर दी। ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी’ (केसीएनए) ने कहा कि मंगलवार को उत्तर कोरिया की एयरोस्पेस एजेंसी का दौरा करने के दौरान किम ने कहा कि अमेरिका (America) और उसके सहयोगी देशों से ‘सुरक्षा के लिए मौजूद खतरे’ को देखते हुए अंतरिक्ष आधारित निगरानी प्रणाली हासिल करना अहम है।उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने अमेरिका (America) और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों-दक्षिण कोरिया और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास के जवाब में बड़े पैमाने पर हथियारों का परीक्षण किया है, जिनमें ठोस ईंधन आधारित पहली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण भी शामिल है। इस मिसाइल को अमेरिका (America) पर हमले के लिए डिजाइन किया गया है।
किम ने कहा कि सैन्य टोह उपग्रह संख्या एक का निर्माण अप्रैल में किया गया। उन्होंने आदेश दिया कि इसके प्रक्षेपण से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जाएं। हालांकि, उपग्रह के प्रक्षेपण की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। किम ने कहा कि उत्तर कोरिया को खुफिया जानकारी एकत्रित करने की व्यापक क्षमता हासिल करने के लिए कई उपग्रहों का प्रक्षेपण करना चाहिए।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…