अंतर्राष्ट्रीय

एक और नई जंग की आहट,इन दो देशों के बीच हालात हुए खतरनाक,दहशत में सरकार

Europe Conflict Serbia: इन दिनों दुनिया में कई देशों के बीच हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। फिलहाल रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग से दुनिया परेशान है। पूरा विश्व चाहता है कि, किसी तरह यह जंग रुक जाए। क्योंकि, इस युद्ध के चलते पूरी दुनिया में मंदी का असर देखने को मिल रहा है। कई देशों का हालत बुरा है। खासकर पश्चिमी देशों में महंगाई चरम पर है। इन दोनों के अलावा भी कई और देश हैं जिनमें जंग के हालत बने हुए हैं तो कहीं पर शुरू हो चुके हैं। इनमें से एक है रूस और नाटो, जो एक बार फिर से एक दूसरे पर अपना शिकंजा जमाने की कोशिश में है। ऐसे में सर्बिया ने सीमा के पास अपने सैनिकों को तैनात कर दिया था।

इधर अभी यूक्रेन-रूस (Ukraine-Russia) युद्ध के बादल अभी छटे भी नहीं हैं लेकिन टकराव का एक मोर्चा सुलगने लगा है। जी हां, ऐसा लग रहा है कि महीनों से चल रहा यह टकराव नये साल में युद्ध में तब्दील हो जाएगा और इस मोर्चे पर रूस और नाटो देश एक दूसरे के सामने आ जाएंगे। आलम यह है कि सर्बियाई के रक्षा मंत्री मिलोस वूसेविक ने सोमवार (26 दिसंबर) को अपनी सेनाओं को कभी भी युद्ध के लिए तैयार होने का हाईअलर्ट जारी कर दिया। तो वहीं 2008 में सर्बिया से स्वतंत्र हुए कोसोव ने भी पीछे नहीं हटने का फैसला कर लिया।

तनाव के बीच क्या बोला नाटो?

कोसोवो और सर्बिया में जारी तनाव के बीच यूरोपियन यूनियन और नाटो ने दोनों पक्षों से पूरा संयम बरतने और शांति के लिए प्रयास करने को कहा। कासोव और सर्बिया सीमा पर नाटो के 3500 से अधिक सैनिक तैनात हैं।

ये भी पढ़े: रूस की आग को रोक नहीं पा रहा Ukraine, बरबाद हो गया Bakhmut City

ताजा विवाद क्या?

रविवार (25 दिसंबर) को दोनों देशों की सीमा पर कथित तौर पर फायरिंग हुई थी। कोसोव ने आरोप लगाया कि ये फायरिंग सर्बिया ने की, वहीं सर्बिया का कहना है कि ये फायरिंग कोसोव में तैनात केएफओआर (कोसोवो में नाटो के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय शांति सेना) की तरफ से की गई है। इस घटना ने पिछले 10 महीने से जारी दोनों देशों के बीच तनाव को और भड़का दिया।केएफओआर ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है। वहीं सर्बिया के प्रधानमंत्री एना ब्रनाबिक ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच युद्ध कराने की साजिश है।

क्यों बढ़ता है तनाव?

कोसोवो के नार्थ में रहने वाले करीब 50,000 नागरिक सर्ब इथिनिसिटी के हैं। ये अपनी जातीय पहचान के लिए सर्बियाई अधिकारियों द्वारा जारी लाइसेंस प्लेट और दस्तावेजों का उपयोग करते हैं। साथ ही नियमों और प्रावधानों को लागू करने के कोसोवो के अधिकार को भी मान्यता नहीं देते। यह तनाव की एक फाल्ट लाइन है जिसमें तनाव बढ़ने पर रिश्तों में अक्सर पारा चढ़ जाता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago