अंतर्राष्ट्रीय

रोटी के लिए तरस रही Pakistan की जनता- 2500 रुपये पहुंचा आटे का दाम

Flour Price In Pakistan: आतंकवादियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान इस वक्त खून के आंसू रो रहा है। पाकिस्तान में इस वक्त हाल बद से बदतर होते जा रहा है। मुल्म में गरीबों पर महंगाई की मार बढ़ती जा रही है। हाल यह है कि, रोटी के लिए जनता तरस रही है। क्योंकि, इस वक्त आटें का भाव रिकॉर्ड हाई (Flour Price In Pakistan) पर है। इससे पहले पाकिस्तान में आटे की कीमत में इतना उछाल कभी नहीं देखा गया था। इस वक्त कराची में आटे (Flour Price In Pakistan) की कीमत 125 रुपये प्रति किलोग्राम है। पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के मुताबकि, 20 किलोग्राम के आटे की बोरी थोक में 2500 रुपये की मिल रही है। पिछले हफ्ते इसी बोरी का दाम 2400 रुपये थी। अब ऐसा पहली बार हो रहा है जब पाकिस्तान में आटे (Flour Price In Pakistan) की कीमत 2500 रुपये तक पहुंच गई है।

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार इतना महंगा हुआ आटा
इससे पहले पाकिस्तान में गैस का भी अकाल देखने को मिला था। लोग खाली टंकियां लेकर रिफिल करवाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह भागदौड़ करते नजर आए थे। इसके साथ ही पाकिस्तान में बिजली की भी भारी संकट है। बिजली की कमी के चलते मुल्क में सिर्फ रात आठ बजे तक की दुकाने खुलने की अनुमति हैं और शादी 10 बजे के बाद नहीं हो सकती। पाकिस्तान का हाल इतना बुरा हो चुका है कि अब वो पूरी तरह से बरबाद होता नजर आ रहा है। आंकड़ों के अनुसार पिछले हफ्ते कराची, हैदराबाद और क्वेटा में 20 किलो आटे की कीमत में 100 रुपये की उछाल आई है। जिसके चलते कराची में 2,500 रुपये हैदराबाद में 2420 रुपये और क्वेटा में 2320 रुपये हो गई हैं। बन्नू, पेशावर, लरकाना और सुक्कुर में कीमतें क्रमशः 40 रुपये, 70 रुपये, 50 रुपये और 40 रुपये बढ़ीं। इस बीच, इस्लामाबाद और पंजाब में 20 किलो आटे की बोरी की कीमत 1,295 रुपये दर्ज की गई है।

आटे के साथ इनकी भी महामारी
पाकिस्तान में सिर्फ आंटे की ही महामारी नहीं है उसके साथ गेहूं, गैस और चावल की भी भारी कमी है। पाकिस्तान चावल और गैस का आयात कर अपनी जरुरतों को पूरा करता है। कर्ज पर गैस तो मिल रही है, लेकिन उसकी कीमत काफी ज्यादा है। पाकिस्तानी सरकार सस्ते गैस और तेल के लिए रूस से बात कर रही है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है। इस साल आई बाढ़ ने भी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में अनाज की कीमतें आसमान छू रही हैं। मुल्क आर्थिक हालात इस कदर बिगड़ गये हैं कि, प्राइवेट कंपनियों ने छंटनी शुरू कर दी है। बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां चली गई हैं। इसमें स्किल्ड और नॉन स्किल्ड वर्कर दोनों शामिल हैं। बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग गुस्से से फूट पड़े हैं। कुल मिलाकर पाकिस्तान में इस वक्त बेहद ही बुरे हालात हैं।

यह भी पढ़ें- Ayla Malik संग बेहद ही अश्लील बातें कर रहे Imran Khan, जिस्मानी रिश्ते के लिए दिये 70 लाख!

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago