अंतर्राष्ट्रीय

G-20 Summit: बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जो बाइडन हुए वियतनाम के लिए रवाना।

G-20 शिखर सम्मेलन का आज आखिरी दिन है। आखिरी दिन सभी वैश्विक नेताओं ने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन हनोई के लिए रवाना हो गए। जहां वो वियतनाम के प्रमुख नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।

G-20 शिखर सम्मेलन मे शामिल होने के बाद जो बाइडन वियतनाम के लिए रवाना हो गए। वियतनाम में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के एक बयान के मुताबिक हनोई में रहते हुए महासचिव गुयेन फु ट्रोंग और अन्य प्रमुख नेताओं से मिलेंगे। शिखर सम्मेलन के बाद विदेशी प्रतिनिधियों को विदा करने के लिए केंद्र ने केंद्रीय राज्य मंत्रियों को इसकी जिम्मेदारियां सौंपी हैं। विदेश सचिव की ओर से निर्देश जारी किया गया है।

MoS  राजीव चन्द्रशेखर ने जो बाइडन के विदा किया

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 10 बजकर 20 मिनट पर सुबह भारत से वियतनाम के लिए रवाना हुए, जो बाइडेन को MoS राजीव चन्द्रशेखर ने उन्हें विदा किया।

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी आज करेंगे प्रस्थान

यूके के पीएम ऋषि सुनक आज दोपहर में दिल्ली से प्रस्थान करेंगे, जहां राज्य मंत्री कैलाश चौधरी उन्हें विदा करेंगे। इसी तरह, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सुबह लगभग 10.20 बजे दिल्ली से रवाना हुई। शेख हसीना को राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विदा किया।

ब्राजील, अफ्रीकी संघ (कोमोरोस द्वारा प्रतिनिधित्व), नाइजीरिया, सऊदी अरब, यूरोपीय संघ और मॉरीशस सहित देशों के सात जी20 नेता सोमवार को दिल्ली से प्रस्थान करेंगे।

PM Modi के साथ हुई जो बाइडन की बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन पहली बार भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया और शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की। यह बातचीत लगभग 50 मिनट तक चली। इस दौरान पीएम मोदी और बाइडन ने भारत द्वारा 31 ड्रोन की खरीद और जेट इंजन के संयुक्त विकास में आगे बढ़ने का स्वागत करते हुए द्विपक्षीय प्रमुख रक्षा साझेदारी को ‘गहरा और विविधतापूर्ण’ करने की कसम खाई।

आज दिल्ली से रवाना होने वाले देश के प्रतिनिधि

संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, बांग्लादेश, मिस्र, चीन, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, तुर्की, जापान, इटली, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, कनाडा और सिंगापुर सहित देशों के राष्ट्राध्यक्ष रविवार को दिल्ली से अपने देश के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें-G20 की अध्यक्ष्ता पर भिड़े China-America! 2026 की बैठक की मेजबानी के लिए ड्रैगन ने जताई आपत्ति

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago