अंतर्राष्ट्रीय

G-20 Summit:मोदी-बाइडेन की इस तस्वीर से China होगा परेशान! बताया कोणार्क चक्र की विशेषता।

G-20 Summit:देश की राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। एक-एक कर वैश्विक नेताओं का अभिवादन स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने किया। लेकिन इन सबके बीच जो खास तस्वीर सामने आ रही है,जिसके बाद China की हालत पाख्ता होने वाली है वो ये कि जब पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाथ मिलाया और उसके बाद उन्होंने कोणार्क के चक्र की विशेषताओं के बारे में उन्हें बताया।

G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जैसे ही पहुंचे पीएम मोदी ने उनका पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं के बैकग्राउंड में कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की पेंटिंग बनाई गई थी,जिसके बारे में पीएम मोदी बाइडेन को बताते हुए दिखाई दिए।

जो बाइडेन का मोदी ने किया गर्मजोशी से स्वागत

जब बाइडन आयोजन स्थल पर पहुंचे तो प्रधानमंत्री मोदी उनका हाथ पकड़कर सूर्य चक्र के बारे में बताने लगे। पीएम मोदी बड़ी कोणार्क सूर्य मंदिर के चक्र के बारे में बता रहे थे तो बाइडन बड़े ध्यान से उनकी बात सुन रहे थे।

जो बाइडन ने जैसे ही भारत मंडपम में एंट्री ली तो वहां का नजारा कुछ और ही था। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, गले मिले। दोनों के बीच बातचीत हो ही रही थी कि बाइडन का ध्यान बैकग्राउंड में लगी पेंटिंग पर गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीछे मुड़कर बाइडन को पेंटिंग में बने ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर और सूर्य चक्र के बारे में बताया।

अमेरिका-भारत के मजबूत होते रिश्ते

दरअसल,इन दिनों अमेरिका और भारत के रिश्ते काफी मजबूत हो रहे हैं। शुक्रवार को  G-20 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। इस वार्ता में दोनों देशों ने फ्रीडम, लोकतंत्र, मानवाधिकार, प्लूरिज्म के मूल्यों पर जोर देने के मसले पर सहमति जताई।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता

रक्षा और शिक्षा को लेकर अहम डील

इस द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के बीच जो सहमति बनी उसमें डिफेंस और एजुकेशन डील अहम रही। इस मीटिंग में अगले साल क्वॉड की मीटिंग दिल्ली में होने पर सहमति हुई। इसका मतलब हुआ कि अगले साल की शुरूआत में बाइडन दोबारा दिल्ली आ सकते हैं।

दोनों देशों के बीच मजबूत होते रिश्ते से चीन परेशान

भारत और अमेरिका के बीच मजबूत हो रहे रिश्ते से China तो पहले से ही परेशान है,अब मोदी बाइडेन के इस तस्वीर से उसे और मिर्ची लगने वाली है। साथ ही अगले साल एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की संभावित दिल्ली यात्रा की खबर सुनकर शी जिनपिंग के होश पाख्ता होने वाला है।

यह भी पढ़ें-G20 में होगी यूक्रेन पर बात? सहमति की राह में चीन फिर डालेगा अड़ंगा, भारत ने लगाई पूरी ताकत

Brajendra Nath Jha

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago