Russia Ukraine G20: भारत की अध्यक्षता वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनिया भर के नेता पधार चुके हैं। इस बीच सदस्य देशों के साथ-साथ गैर सदस्य देशों के नेताओं ने शिरकत की है। लेकिन रूस और चीन के राष्ट्रपति इसमें नहीं आ रहे हैं। जबकि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को फोन कर बताया था कि वह भारत नहीं आ सकते, क्योंकि युद्ध में फंसे हैं। मगर चीन की तरफ से अब तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण G-20 में अपनाई जाने वाली विज्ञप्ति पर आम सहमति बनना मुश्किल होता जा रहा है। रविवार को शिखर सम्मेलन के अंत में इस पर सहमति बन पाएगी या नहीं, इस पर अभी भी अनिश्चितता है। लेकिन भारत सहमति के लिए हर पक्ष से बातचीत कर रहा है।
इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने समझौते की भावना का आह्वान किया। परन्तु रूस की निंदा करने से जुड़ी बातों को शामिल करने का विरोध चीन कर रहा है। चीन ने अमेरिका और ब्रिटेन के उन आरोपों से इनकार किया है कि वह कई मुद्दों पर समझौते में देरी कर रहा है और कहा कि वह सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिए दूसरों के साथ सहयोग करेगा। रूस लगातार आरोप लगा रहा है कि पश्चिमी देश भारत पर दबाव बना रहे हैं।
ये भी पढ़े: भारत की तारीफ और अमेरिका को लताड़ा,अब इसे बताया G20 के रंग में भंग डालने वाला
जी-20 में जेलेंस्की को नहीं बुलाया गया
इससे पहले भारत के G-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा था, हमारा नई दिल्ली घोषणापत्र लगभग तैयार है। उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र पर अंतिम निर्णय नेताओं की ओर से लिया जाएगा। भारत के लिए आम सहमति बनाना बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो यह जी-20 के इतिहास में पहली बार होगा। भारत की ओर से यूक्रेन को न बुलाए जाने पर कनाडा के प्रधानमंत्री ने निराशा जाहिर की थी। जस्टिन ट्रूडो ने जेलेंस्की के साथ बातचीत का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘यूक्रेन को जी-20 में न बुलाए जाने से मैं निराश हूं। लेकिन हम आपकी बातों को जरूर रखेंगे।’ चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि पश्चिमी देश लगातार जी-20 को तोड़ने में लगे हैं। जी-20 एक आर्थिक मंच है और इसे भू-राजनैतिक मुद्दों का केंद्र बनाया जा रहा है। हालांकि इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ा है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…