Hindi News

indianarrative

Cease Fire के बाद Hamas ने गाजा में निकाली Victory Parade, सामने आया आतंकी सरगना याह्या सिनवार

Hamas ने निकाली Victory Parade

इजराइल और हमास के बीच सीज फायर के ऐलान के बाद इजराइल धैर्य और गंभीरता के साथ व्यवहार कर रहा है, जबकि हमास के आतंकियों ने गाजा की गलियों में हथियारों के साथ परेड निकाली। हमास ने सीज फायर को अपनी जीत बता कर जश्न मनाया है। हालांकि, यूनाईटेड नेशंस और मध्यस्थ देशों ने हमास और इजराइल से इस बात की अपेक्षा की थी कि दोनों ओर से उकसावे की कार्रवाई नही की जाएगी। लेकिन हमास ने इस शर्त का उल्लंघन पहले दिन ही कर दिया है। इतना ही हमास आतंकियों का सरगना जो इसराइल के जवाबी हमलों के बाद से फरार हो गया था वो भी जीत का जश्न मनाता नजर आया।

इसराइल (Israel) के साथ 11दिन तक चली लड़ाई के बाद हमास के लड़ाकों ने शनिवार को गाजा सिटी (Gaza City) में राइफलें लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आतंकी सरगना याह्या सिनवार पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया।

कथित जीत के प्रदर्शन के दौरान सेना की वर्दी पहने हमास के सैकड़ों लड़ाकों ने परेड निकाली और बासिम ईसा की मौत पर शोक व्यक्त किया। गाजा में हमास का शीर्ष नेता याहया सिनवार लड़ाई शुरू होने के बाद से पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया।

इस भीषण संघर्ष के बाद जब संघर्ष विराम का ऐलान हुआ तो गाजा के लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोग सड़कों पर उतर आए और खुशी मनाने लगे। संघर्ष विराम के बाद दोनों ही पक्षों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। संघर्ष विराम के ऐलान के बाद इसका मस्जिदों में लाउड स्‍पीकर के जरिए ऐलान किया गया। इसमें दावा किया गया कि इसराइल के साथ 'स्‍वार्ड ऑफ यरुशलम' की जंग में जीत हासिल हुई है। दोनों ही पक्षों ने कहा है कि अगर शांति के समझौते का उल्‍लंघन हुआ तो वे पलटवार करने के लिए तैयार हैं।

लड़ाई के दौरान इसराइल ने गाजा में हमास के सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किये तो हमास और अन्य आतंकी गिरोह ने इजराइल की ओर 4000से अधिक रॉकेट दागे। गाजा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि 10मई से शुरू हुए संघर्ष में 232फलस्‍तीनी नागरिक मारे गए हैं, जिसमें 65बच्‍चे और 39महिलाएं हैं। इजरायली हमलों में 1900से ज्‍यादा फलस्‍तीनी घायल हो गए हैं। उधर इसराइल का दावा है कि उसने हमास और इस्‍लामिक जिहाद जैसे गुटों के कम से कम 160सदस्‍यों को मार गिराया है। इसराइल में भी 12लोग मारे गए हैं और सैंकड़ों लोग रॉकेट हमलों में घायल हो गए हैं।