अंतर्राष्ट्रीय

आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे सऊदी अरब और भारत! आखिर पाकिस्‍तान की क्यों बड़ी टेंशन

सऊदी अरब (Saudi Arabia) जो एक समय में कभी पाकिस्तान का जिगरी हुआ करता था अब उसके लिए बड़ी परेशानी पैदा हो सकती है। पाकिस्तान का हाल आज तक भी ऐसा है जब वो भारत को एक दुश्‍मन के तौर पर देखता है। दूसरी तरफ सऊदी अरब वह मुल्‍क है जो हर बार मुश्किल में फंसे पाकिस्‍तान की मदद करता आया है। ऐसे में अब सऊदी और भारत के बीच हुई एक डील पाकिस्तान की नाक में दम करके रख देगी। दरअसल, भारत की इंटेलीजेंस एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) और सऊदी के बीच एक एतिहासिक समझौता हुआ है। इस समझौते के बाद रॉ को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी मदद मिलेगी।

अब आधिकारिक बयान जारी हुआ

सऊदी अरब की कैबिनेट की तरफ से जो मंजूरी दी गई है, उससे जुड़ा एक आधिकारिक बयान भी जारी हुआ है। इस बयान के मुताबिक सऊदी सुरक्षा एजेंसी, रॉ के साथ मिलकर आतंकवादी घटनाओं और आतंकवाद को मिलने वाली आर्थिक दम पर लगाम कसने की दिशा में काम करेगी। सऊदी गजट की तरफ से इस पूरे समझौते के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दी गई है। इस गजट के मुताबिक देश की कैबिनेट जिसकी अध्‍यक्षता किंग सलमान ने की थी, उसमें ही इस समझौते को मंजूरी मिली है।

गजट में जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक, अल-सलाम पैलेस में किंग सलमान की अध्यक्षता में सऊदी कैबिनेट ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए देश की मुख्‍य सुरक्षा एजेंसी और भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) (Research and Analysis Wing) के बीचअपराध और इसका वित्तपोषण रोकने से जुड़े सहयोग समझौते को मंजूरी दी।’ पिछले ही दिनों भारत के नए राजदूत सुहेल एजाज खान ने सऊदी अरब के गृह मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सऊद बिन नायेफ बिन अब्दुल अजीज से मुलाकात की थी। इस मीटिंग के बाद ही सऊदी अरब का यह बड़ा फैसला आया है।

ये भी पढ़े: Saudi Arabia MBS ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत, चीन के साथ और US से बगावत

पाकिस्‍तान के चारों खाने चित

पाकिस्‍तान में इस पूरे मामले को लेकर पूरी तरह से खामोशी है। जबकि मुल्‍क के विशेषज्ञ सऊदी और भारत के बीच इस समझौते को एतिहासिक करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच कई मसले हैं। मगर इनसे अलग भारत हमेशा कश्‍मीर में आतंकवाद के लिए पाकिस्‍तान को दोषी करार देता है। देश में मौजूद आतंकी संगठनों पर हमेशा भारत का सख्‍त रुख रहता है। पाकिस्‍तान के रक्षा विशेषज्ञ मान रहे हैं कि ऐसे में भारत और सऊदी अरब के बीच हुई यह डील काफी महत्‍वपूर्ण है। भारत हमेशा कहता आया है सऊदी अरब में पाकिस्‍तान के कई आतंकी मौजूद हैं। ऐसे में यह डील वाकई पाकिस्‍तान के लिए बड़ा झटका है।

सऊदी अरब ने पल्ला झाड़ा

वैसे पाकिस्‍तान के रक्षा विशेषज्ञों ने यह भी याद दिलाया है कि पाकिस्‍तान और सऊदी अरब के बीच एक रक्षा समझौता भी है। पाकिस्‍तान के हजारों मिलिट्री ऑफिसर्स जिनमें सर्विंग औ‍र रिटायर्ड दोनों ही शामिल हैं, अभी तक सऊदी अरब में हैं। साथ ही सऊदी की सेनाओं के साथ एक ट्रेनिंग समझौता भी है। ऐसे में यह समझौता पाकिस्‍तान के लिए टेंशन की बड़ी वजह है। जानकारों के मुताबिक इससे समझ जाना चाहिए कि पाकिस्‍तान किस दिशा में जा रहा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago