अंतर्राष्ट्रीय

दुश्मनों की नींद उड़ाने की तैयारी में IAF! स्वदेशी S-400 मिसाइल सिस्टम बना रहा भारत, जाने खासियत

भारत के अपने पड़ोसी देश चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) के साथ सीमा (IAF) पर कड़वे अनुभव रहे हैं। बॉर्डर पर चीन एक तरफ शांति वार्ता की कोशिश कर रहा है तो वहीं भारतीय सेना धोखेबाज चीन और पाकिस्तान से और मजबूती के साथ निपटने को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर रही है। भारत ने एक ऐसा महाहथियार बना लिया है, जो रूस के S-400 सिस्टम की तरह ही हवाई कवच बनाएगा। दुश्मन की तरफ से तेज गति से भेजा गया फाइटर जेट, मिसाइल, ड्रोन या हेलिकॉप्टर इसकी मार से बच नहीं पाएगा। खास बात ये है कि इसे आसानी से उठाकर ले जा सकते है, हर सीमा (IAF) पर तैनात कर सकते हैं।

स्वदेशी S-400 मिसाइल सिस्टम बना रहा भारत

भारत लंबी दूरी तक मार करने वाला स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम विकसित कर रहा है। भारत का यह एयर डिफेंस रूसी एस-400 मिसाइल सिस्टम की तरह काम करेगा। इसकी रेंज एस-400 के जैसे ही 400 किलोमीटर तक होगी। यह दुश्मन के लड़ाकू विमानों, बैलिस्टिक मिसाइलों और अटैक ड्रोन को मार गिराने में सक्षम होगा। रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारत का LRSAM (लांग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल) सिस्टम तीन लेयर वाला होगा। इस मिसाइल सिस्टम को विकसित करने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय में एडवांस स्टेज में है। इसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

जाने खासियत

इस मिसाइल सिस्टम को हवा में ही दुश्मन के किसी भी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स को मार गिराने के लिए डिजाइन किया जाएगा। भारत के स्वदेशी मिसाइल प्रणाली में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की तीन लेयर होंगी, जो इसे विभिन्न दूरी पर लक्ष्य को भेदने की अनुमति देंगी। एस-400 मिसाइल सिस्टम में चार तरह की मिसाइलें होती हैं जिनकी रेंज 40, 100, 200, और 400 किलोमीटर तक होती है।

एस-400 मिसाइल सिस्टम 100 से लेकर 40 हजार फीट तक उड़ने वाले हर टारगेट को पहचान कर नष्ट कर सकता है | एस-400 का रडार 600 किलोमीटर तक की रेंज में करीब 300 टारगेट ट्रैक कर सकता है. यह सिस्टम मिसाइल, एयरक्राफ्ट या फिर ड्रोन से हुए किसी भी तरह के हवाई हमले से निपटने में सक्षम है।लंबी दूरी तक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को बनाने का काम तब हो रहा है जब भारत ने मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली एमआरएसएएम विकसित करने के लिए इजराइल के साथ काम किया है जो 70 से अधिक किलोमीटर तक हवाई लक्ष्य पर हमला कर सकती है।

रूसी S-400 के बराबर होगा भारत का स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम

सूत्रों ने कहा कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम बहुत सक्षम होगी और निश्चित रूप से रूस से पहले ही हासिल की गई एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के बराबर ताकत वाली होगी। इस लंबी दूरी के एयर डिफेंस सिस्टम को चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात करने की योजना है। भारत ने रूस से 5.43 अरब डॉलर (करीब 40 हजार करोड़ रुपये) में पांच एस-400 खरीदने के लिए अक्टूबर 2019 में समझौता किया था।

यह भी पढ़ें: BrahMos Vs S-400: भारत की मिसाइल को नहीं रोक पाएगा China, फ़ुस्स निकला ड्रैगन का यह हथियार

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago