रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत अपना सम्मान और प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए नियंत्रण रेखा (LoC) पार करने को तैयार है। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से ऐसी स्थिति में सैनिकों के समर्थन के लिए तैयार रहने का आह्वान भी किया। रूस-यूक्रेन युद्ध का उदाहरण देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि युद्ध एक साल से भी अधिक समय से चल रहा है क्योंकि नागरिक आगे आए और युद्ध में हिस्सा ले रहे हैं।
राजनाथ सिंह ने कहा, “आज भारत रूपी जो विशाल भवन हमें दिखाई दे रहा है, वह हमारे वीर सपूतों के बलिदान की नींव पर ही टिका है। भारत नाम का यह विशाल वटवृक्ष, उन्हीं वीर जवानों के खून और पसीने से अभिसिंचित है। अपने हजारों सालों के इतिहास में, इस देश ने अनेक ठोकरें खाईं हैं, पर अपने वीर जवानों के दम पर यह बार-बार उठा है।”
पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान(Pakistan)ने अपनी शैतानी चाल चलते हुए कारगिल युद्ध शुरू किया था। इस युद्ध को शुरु करने वाले जनरल परवेज मुशर्रफ ने भी अपनी किताब में इसके बारे में माना था। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने इस सच बात को एक आरोप बताया। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत को इस तरह के बयान पर सावधानी बरतनी चाहिए। इस तरह की आक्रामक बयानबाजी दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा करता है।’
पाकिस्तान ने अपना बौखलाहट भरी प्रतिक्रिया में आगे कहा, ‘यह पहली बार नहीं है जब भारत के राजनेताओं ने और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने इस तरह के बयान दिए हैं। भारत अपने सार्वजनिक भाषणों में पाकिस्तान को घसीटने से परहेज करे।’ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर यह बयान 24वें कारगिल दिवस के मौके पर दिया। इससे पहले उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी।
यह भी पढ़ें: भूख से तड़प रहा Pakistan, Global Hunger Index के 121 देशों में 99वें पायदान पर PAK।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…