अंतर्राष्ट्रीय

टूट गईं ‘कंगाल’ पाकिस्‍तान की सारी उम्‍मीदें! IMF से डील न हुई तो नहीं लौटा सकेगा कर्ज, US बैंक ने चेताया

पाकिस्तान (Pakistan) इस वक्त अपनी बर्बादी की तरफ काफी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। लोगों के पास दो वक्त की रोटी खाने के लिए आटा तक नहीं है और आटा खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं लेकिन तब भी कई लोगों को यह नहीं मिल पा रहा है। सब्जियों से लेकर तमाम खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं और कमरतोड़ महंगाई ने पाकिस्तान की जनता को परेशान कर रखा है। ऐसे में आर्थिक संकट से बुरी तरह जूझ रहे पाकिस्तान के लिए अब एक और चिंताजनक खबर आई है। पाकिस्तान को अगले 12 महीने में 22 अरब डॉलर से ज्यादा का विदेशी कर्ज लौटाना है। विदेशी मुद्रा भंडार की कमी से जूझ रहा पाकिस्तान हर हाल में आईएमएफ से लोन मिलने की उम्मीद में है। देश को जितना ऋण लौटाना है, वह आने वाले दिनों में होने वाली कमाई के अनुमान से बहुत ज्यादा है। अब पता चला की पाकिस्तान को एक साल में कुल 21.95 अरब डॉलर वापस लौटाना है। इस राशि में 19.34 अरब डॉलर मूलधन है और इस पर 2.60 अरब का ब्याज है। वहीं पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति में उसकी मदद सिर्फ IMF का लोन कर सकता है। यदि आईएमएफ (IMF) का लोन उसे नहीं मिलता है तो संभव है कि वह कर्ज वापसी ही न कर सके। बैंक ऑफ अमेरिका ने यह चेतावनी दी है। वहीं रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि पाकिस्तान IMF के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के करीब है। हालांकि बैंक ने यह भी कहा है कि चीन एक करीबी सहयोगी है जो पाकिस्तान की इस स्थिति में मदद कर सकता है।

तीन अरब डॉलर का चुकाना है कर्ज

बैंक की रिपोर्ट को ब्लूमबर्ग समाचार एजेंसी ने जारी किया है। इसमें कैथलीन का कहना है जब तक जल्द भुगतान नहीं होता, तब तक स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हफ्तों के बातचीत के बाद भी अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पाकिस्तान को IMF की अगली किस्त मिलेगी या नहीं। पाकिस्तान ने आईएमएफ लोन के लिए टैक्स वृद्धि, बिजली सब्सिडी खत्म करने समेत तमाम शर्तों को माना है। पाकिस्तान स्टेट बैंक के गवर्नर जमील अहमद ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान को जून तक तीन अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की जरूरत है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन के इंडस्ट्रियल और कॉमर्शिल बैंक से मिला लोन पाकिस्तान पर दबाव को कम करने में मदद कर रहा है। वहीं, फिच रेटिंग एजेंसी ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में चेतावनी दी कि पाकिस्तान का डिफॉल्ट होना एक बड़ी संभावना है।

ये भी पढ़े: पूरी तरह कंगाल हुआ पाकिस्‍तान! खाने की किल्लत के बाद अब IMF लोन का सपना भी अटका

जल्द होगी डील

क्रिजनिस क्रस्टिन्स के मुताबिक पाकिस्तान के डिफॉल्ट होने की संभावना है, लेकिन यह 50 फीसदी से कम है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि पाकिस्तानी रुपया तेजी से अपना मूल्य खो रहा है। लेकिन अगर आईएमएफ से लोन न मिला तो आने वाले दिनों में इसमें और भी गिरावट दिख सकती है। हालांकि अमेरिका के राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा है कि आईएमएफ से जल्द ही लोन मिल सकता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago