अंतर्राष्ट्रीय

इमरान ने दी हिंदुस्तान की मिसाल,कहा-पाकिस्तान न होता बर्बाद अगर भारत जैसा होता सिस्टम

पाकिस्तान की सत्ता में कोई भी नेता आए लेकिन उन्होंने कसम खा ली है कि राजनीति का पहला पाठ भारत के नाम से शुरु करेंगे। साथ ही अंतिम अध्याय भी भारत के ही नाम होगा। इमरान खान (Imran khan) हो या शाहबाज शरीफ या फिर पहले के प्रधानमंत्री रहे हों। सबकी राजनीति भारत के नाम पर ही शुरू हुई है। इमरान खान को तो खुद नहीं पता है कि वो तारीफ करें या विरोध। क्योंकि, अपनी ही सरकार को घेरने के लिए वो कभी इंडिया की तारीफ करते हैं और जैसे ही अपना फायदा दिखता है वो विरोध करना शुरू कर देते हैं। इमरान खान सत्ता से बेदखल किए जा चुके हैं और वापसी के लिए झटपटा रहे हैं। जिसके लिए जमकर शाहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार को घेर रहे हैं। अब इमरान खान ने यू-टर्न मारते हुए कहा है कि, हमे भारत से कुछ सीखना चाहिए।

दरअसल, पाकिस्तान पिछले महीनों से बेहद गंभीर आर्थिक संकट (Financial crisis) से जूझ रहा है ऐसे में इमरान खान ने शाहबाज़ शरीफ पर तंज कसा है। मीडिया से बात करते हुए इमरान ने कहा कि जब मैं सत्ता में वापस आऊंगा, तो भारत से तब तक बात नहीं होगी जब तक कश्मीर की स्थिति यानी अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता। पाकिस्तान से बातचीत को लेकर भारत का रुख बिल्कुल स्पष्ट है। भारत सरकार साफ कह चुकी है कि आतंकवाद और बातचीत एकसाथ संभव नहीं है। हालांकि खुद पाकिस्तान के लोग अपनी सरकार को आर्थिक हालात सुधारने के लिए भारत से संबंध सुधारने की सलाह दे रहे हैं।

खान ने दी भारत की मिसाल

इमरान खान ने अपने मुल्क की बद से बदतर हालत के कारण गिनाते हुए भारत की मिसाल दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कानून के शासन के बगैर पाकिस्तान तरक्की नहीं कर सकता। भारत को ही देख लें। वहां इसीलिए विकास हो रहा है क्योंकि वहां कानून का शासन है। इमरान ने पीएमएल (एन) और उसकी सहयोगी पार्टियों पर पीटीआई नेताओं और चुनाव में धांधली करने की योजना बनाई है।

ये भी पढ़े: कंगाली में भी पाकिस्तान अलाप रहा कश्मीर राग, शहबाज शरीफ ने अब कही ये बात

वार्ता करना चाहते हैं शहबाज

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कुछ दिनों पहले कहा था कि पाकिस्तान ने अपना ‘सबक’ सीख लिया है। वह भारत के साथ शांति से रहना चाहता है। शहबाज ने पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत का अनुरोध भी किया था। भारत की तरफ से शहबाज शरीफ और पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago