अंतर्राष्ट्रीय

बाजवा का क्या था ‘कश्मीर प्लान’? इमरान खान ने कहा खोल दी पोल तो खून के आंसू रोएगा पाकिस्‍तान

पाकिस्तान में चल रहा राजनीतिक ड्रामा इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। वहीं दूसरी तरफ इमरान खान (Imran Khan) और पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा एक दूसरे से अक्सर भिड़ते दिख जाते हैं। हाल ही में पत्रकारों के सामने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा भी मान चुके हैं कि पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध लड़ने की ताकत नहीं रखता। इस बात का खुलासा पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने किया था। अब इमरान खान ने हामिद मीर के इस दावे का परोक्ष रूप से समर्थन किया है। इमरान खान ने कहा कि वह इससे भी ज्यादा बहुत कुछ जानते हैं। पिछले सप्ताह हामिद मीर ने एक टीवी शो के दौरान बाजवा की पत्रकारों से हुई ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत को सामने रखा।बाजवा ने कई सारे भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बात की थी। अब इस बात के खुलासे से पाकिस्तान में जमकर बवाल मचा हुआ है। इमरान खान जो अपनी सरकार गिराने के लिए बाजवा को जिम्मेदार मानते हैं वह भी हमलावर हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इससे भी कहीं ज्यादा जानता हूं, लेकिन यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है।’ इमरान खान ने यह बातें तब कहीं, जब वह राजद्रोह के मामले में इस्लामाबाद जमानत लेने पहुंचे थे।

पाकिस्तानी सेना का कैसा रिएक्शन?

पाकिस्तान सेना ने युद्धक तैयारियों और देश के सामने भविष्य के खतरों पर अपने पूर्व प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा के बयान के हवाले से मीडिया में आयी खबरों को शुक्रवार को खारिज किया और कहा कि उनकी अनाधिकारिक रूप से की गयी टिप्पणियों को ‘संदर्भ से काटकर पेश किया गया।’ सेना की मीडिया इकाई ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने हाल में एक टीवी कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर के खुलासे के बाद एक बयान जारी किया। मीर ने दावा किया कि बाजवा ने 2021 में 20-25 पत्रकारों के साथ एक बैठक में कहा था कि ‘पाकिस्तान सेना युद्ध करने के लिए सक्षम नहीं है।’

ये भी पढ़े: मुल्क में नया बवाल! खान बोले- Bajwa मेरी हत्या कर पाकिस्तान में लगाना चाहते थे Emergency

क्या बोले थे बाजवा

‘जियो न्यूज’ के अनुसार, मीर ने टीवी aकार्यक्रम में खुलासा किया कि बाजवा ने बैठक में कहा था कि पाकिस्तान, भारत के साथ युद्ध करने की स्थिति में नहीं है। इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान सेना ने कहा, ‘हाल में पाकिस्तानी सेना के शस्त्रागार में कुछ हथियार प्रणालियों की स्थिति के मद्देनजर उसकी युद्धक क्षमता पर मीडिया में चर्चा हुई है।’ उसने कहा, ‘इसके संबंध में पाकिस्तान के भविष्य के खतरों पर पूर्व सेना प्रमुख के विचार संदर्भ से काटकर पेश किए गए हैं, जिसके बारे में उन्होंने मीडियाकर्मियों से एक अनौपचारिक वार्ता में बातचीत की थी।’ बाजवा लगातार दो बार पाकिस्तान के सेना प्रमुख के पद पर सेवा देने के बाद पिछले साल नवंबर में सेवानिवृत्त हो गए थे।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago