Hindi News

indianarrative

ये है पाकिस्तान की Z+ Security! जब बुर्का पहनकर कोर्ट पहुंचे इमरान खान, यह कारनाम देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Pakistan की Z+ Security

पाकिस्तान इस वक्त कंगाली के राह पर है। विश्व बैंक का कब्जा बढ़ते जा रहा है। देश में महंगाई अपने चरम पर है। अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है, इसके साथ ही राजनीति उठा-पठक भी जारी है। इमरान खान (Imran Khan) की सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है। इस बीच इमरान खान जमकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, कंगाल पाकिस्तान की हालत इन दिनों बेहद खस्ता चल रही है, मुल्क से अक्सर कोई न कोई ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जिन्हें देखकर माथा पीटने का मन करता है। अब ताजा घटनाक्रम में एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एंटी टेररिज्म कोर्ट में पेश होने जाते दिख रहे हैं और उनकी सिक्योरिटी का भी इंतजाम किया गया है।

इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी कंधे के पीछे बुलेट प्रूफ बैलिस्टिक शील्ड लटकाए चलते नजर आ रहे हैं और बैलिस्टिक शील्ड से इमरान खान को चारों तरफ से घेर कर रखा गया था, ये सारी कवायद इसलिए कि कहीं इमरान खान पर कोई अटैक ना कर दे, उनके अंदर एक खौफ दिखाई दे रहा था और उन्होंने खास सुरक्षा की मांग की थी। गौर हो कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मंगलवार को लाहौर कोर्ट में पेशी के लिए गए थे, खान अपने सिर से कंधे तक एक गोल बुलेट प्रूफ कैप से खुद को ढके हुए थे वो बुलेट प्रूफ बुरके के साथ कोर्ट में पेश हुए, सोशल मीडिया पर उनकी जेड प्लस सिक्योरिटी खूब वायरल हो रही है।

यहां देखिये इमरान खान का वीडियो


इस वीडियो को खुद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तारीख ए इंसाफ (PTI) ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, इमरान खान की जमानत 13 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है इमरान खान के अदालत में पेश होने के बाद जज ने कई मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री की जमानत अवधि बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान को दी Imran Khan ने चेतावनी, बोले “तुर्की की राह पर चले या फिर दूसरा म्‍यांमार बने देश”

लॉन्ग मार्च के दौरान हुआ था हमला

दरअसल, पिछले साल नवंबर में इमरान खान पर वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान हमला हुआ था इस दौरान इमरान खान के दाएं पैर में गोली लगी थी इस हमले में इमरान खान की जान बाल-बाल बची थीइमरान खान दावा कर चुके हैं कि पाकिस्तान सरकार उनकी हत्या करवाना चाहती है। उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी पर अपनी हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था।

क्या बोले इमरान खान?

पाकिस्तान की सेना पर नये सिरे से प्रहार करते हुए अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि देश के पास दो विकल्प बचे हैं-तुर्किये की राह पर चले, या एक और म्यांमा बन जाए।म्यांमा में, सेना ने लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित आंग सान सू ची की सरकार को 2021 में अपदस्थ कर दिया, जबकि तुर्किये में 2016 में राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन की सरकार गिराने की खूनी सैन्य तख्तापलट की योजना लोगों के सड़कों पर उतरने और सत्ता में बदलाव का प्रतिरोध करने के बाद नाकाम हो गई थी।