Hindi News

indianarrative

दुनिया में बज रहा PM Modi के कामों का डंका, United Nation ने कहा ऐसे होता है काम- भारत की नीतियों से विश्व सीखे

UN शीर्ष अधिकारी ने नमस्ते कहकर संबोधन किया शुरू

कोरोना महामारी के दौरान भारत ने जिस तरह से पूरी दुनिया को वैक्सीन और अन्य जरूरी सामानों को भेजकर मदद की उसकी पूरी दुनिया ने तारीफ की। इसके साथ ही जिस तरह से पीएम मोदी ने भारत में कई नीतियों को लागू कर लोगों की भलाई में कदम उठाया उसे लेकर भी जमकर दुनिया भर में तारीफें हुई। जिस तरह से कोरोना काल में गरीबों को घर-घर दिए और लोगों के हित में काम किया इसकी जमकर तारीफ हुई। अब यूएन के शीर्ष अधिकारी ने सतत विकास लक्ष्य पर भारत व नीति आयोग की तारीफ की है और साथ ही नमस्ते कहकर संबोधन शुरू किया है।

विश्व निकाय की उप महासचिव अमीना मोहम्मद ने भारत सरकार और नीति आयोग की जमकर तारीफ की है। उन्होंने देश में सतत विकास लक्ष्यों को उल्लेखनीय स्तर तक स्थानीय बनाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि जैसे ही भारत सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा और लक्ष्यों को हासिल करेगा, वैसे ही यह क्षेत्र और दुनिया भी इस दिशा में आगे बढ़ेगी। संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अधिकारी ने नमस्ते कहकर संबोधन शुरू किया। अमीना मोहम्मद 'एसडीजी स्थानीयकरण के भारतीय प्रारूप: 2030 एजेंडा के पूर्ण क्रियान्वयन की ओर विषय पर यूएन के, सतत विकास पर उच्च स्तरीय राजनीतिक मंच के एक विशेष भारतीय सत्र में बोल रही थीं। उन्होंने कहा, सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में यह माना गया है कि दुनिया अभूतपूर्व स्तर तक आपस में जुड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि, भारत में परस्पर रूप से जुड़े होने के संदेश को केंद्र से लेकर राज्यों व जिलों तथा निजी घरों में जिस स्तर तक अपनाया गया है, वह वाकई शानदार है। मैं एसडीजी को इस उल्लेखनीय स्तर तक अपनाने के लिए भारत और नीति आयोग की सराहना करती हूं। सरकार के सभी स्तरों में योजना, बजट और निगरानी ढांचों में संकेतक एवं लक्ष्य अंतर्निहित हैं।