अंतर्राष्ट्रीय

सऊदी प्रिंस ने पाकिस्‍तान को आतंक पर जमकर धोया, मुस्लिम भाई से टूट गई परमाणु बम वाली दोस्‍ती?

India Saudi Arabia On Pakistan Terrorism: G20 के लिए भारत यात्रा पर आये सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान ने पाकिस्‍तान को दोहरा झटका दिया है। यही नहीं मोहम्‍मद बिन सलमान एक तो पाकिस्‍तान की यात्रा पर नहीं गए, वहीं भारत और सऊदी अरब के संयुक्‍त बयान में अप्रत्‍यक्ष रूप से पाकिस्‍तानी आतंकवाद पर जोरदार प्रहार किया गया है। जी हां, भारत और सऊदी अरब ने कहा कि सभी देशों को दूसरे देशों के खिलाफ आतंकवाद का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए। व‍िश्‍लेषकों के अनुसार दोनों देशों का यह सीधा इशारा पाकिस्‍तान की ओर था। मालूम हो वही पाकिस्‍तान है जिसके सैनिक सऊदी अरब की सेना में लंबे समय से शामिल रहे हैं। यही नहीं दुनियाभर को यह संदेह है कि पाकिस्‍तान के ‘मुस्लिम परमाणु बम’ के लिए पैसा सऊदी अरब ने दिया था।

पाकिस्तान की हालत तब ज्यादा खराब हुई जब भारत और सऊदी अरब ने सोमवार को जारी अपने संयुक्‍त बयान में दुनिया के राष्ट्रों से अन्य देशों के खिलाफ आतंकवाद के इस्तेमाल को खारिज करने और आतंकवादी कृत्यों के लिए मिसाइल और ड्रोन सहित हथियारों तक पहुंच को रोकने का आह्वान किया। पीएम मोदी और सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच बैठक के बाद यह संयुक्त बयान जारी किया गया। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान को आतंकवादी और चरमपंथी समूहों के लिए एक मंच या सुरक्षित पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल नहीं करने देने पर भी जोर दिया।

पाकिस्‍तानी आतंकवाद पर साधा न‍िशाना

इतना ही नहीं सऊदी अरब और भारत ने आतंकवाद और इसके वित्तपोषण से निपटने के क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि आतंकवाद किसी भी रूप में मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है। बयान में कहा गया, ‘दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि किसी भी कारण से आतंक के किसी भी कृत्य को उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने आतंकवाद को किसी विशेष जाति, धर्म या संस्कृति से जोड़ने के किसी भी प्रयास को खारिज किया। विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्‍तान और सऊदी अरब के बीच एक समय में दोस्‍ती अपने चरम पर थी। पाकिस्‍तानी सऊदी अरब के प्रभाव वाले ओआईसी के जरिए भारत पर निशाना साधता था। वहीं पाकिस्‍तानी सैनिक सऊदी सेना में काम करते थे। यही नहीं जब पाकिस्‍तान ने साल 1998 में पहले परमाणु बम का परीक्षण किया था।

ये भी पढ़े: Pakistan को लगा तगड़ा झटका! सऊदी प्रिंस ने भारत के लिए खोल दिया खज़ाना, हाथ मलता रह गया जिन्नालेंड

दुनिया की प्राथमिकता बना भारत 

अब सऊदी प्रिंस भारत की दूसरी राजकीय यात्रा पर आए और अरबों डॉलर के कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर किया। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को इस हफ्ते मिली जीत के लिए पीएम मोदी या जी20 का दिल्‍ली में आयोजन जिम्‍मेदार नहीं है, बल्कि दुनियाभर में भारत की बढ़ती मौजूदगी इसकी वजह है। इसकी वजह से आज भारत दुनिया के लिए प्राथमिकता बन गया है। उन्‍होंने कहा कि जी20 में जिस बड़े देश का जिक्र नहीं हुआ, उसमें यूक्रेन पहला तो पाकिस्‍तान दूसरा देश है। पाकिस्‍तान को जी 20 से बहुत कुछ खोना पड़ा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago