अंतर्राष्ट्रीय

चीन-रूस की दोस्ती से चौकन्ना हुआ भारत! US से बढ़ा रहा नजदीकी, हथियारों के लिए साथ रहने की जरूरत

India Russia Weapon:भारत ने पिछले कुछ सालों में अरबों डॉलर की डिफेंस डील अमेरिका के साथ की है। डिफेंस डील को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारत रूस के हथियारों पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए ऐसा कर रहा है। हालांकि डिफेंस एनालिस्ट मानते हैं कि इन हथियारों की खरीद का मुख्य उद्देश्य रूस से दूर जाना नहीं, बल्कि घरेलू हथियारों के उद्योग को बढ़ावा देना है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक है। यह दृष्टिकोण दिखाता है कि भारत अपने आयात में विविधता लाना चाहता है। इसके साथ ही यह भारत की लंबे समय से सैन्य हार्डवेयर को घरेलू स्तर पर विकसित करने की इच्छा को दर्शाता है। यूक्रेन युद्ध में रूसी हथियारों की कई बार विफलता और सैन्य आपूर्ति में व्यवधान के कारण इसकी संभावना तेज हुई है।

रूस पर निर्भरता कम कर रहा भारत

इनमें से लगभग 39 अरब डॉलर रूस से खरीद के कारण है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अगले दशक में घरेलू हथियार उद्योग से 100 अरब डॉलर से ज्यादा के मूल्य के हथियार ऑर्डर करने की मंशा की घोषणा की है। भारत ने अमेरिका से फाइटर जेट के इंजन और ड्रोन से जुड़ी डील की है। रक्षा में आत्मनिर्भर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए भारत ने इस जेट इंजन में जॉइंट मैन्युफैक्चरिंग के प्रावधान को भी शामिल किया है। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि अमेरिका भारत की सैन्य टेक्नोलॉजी में पहुंच को आसान बना रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने कुछ निकटतम सहयोगियों से ज्यादा टेक्नोलॉजी भारत को दे रहा है।

ये भी पढ़े: भारत-Russia को मिल गया युआन का तोड़! इस दोस्त देश से मिल सकती है बड़ी राहत

चीन से लेना है टक्कर

तारापोर का कहना है कि ज्यादातर पारंपरिक हथियारों में भारत रूसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। अमेरिका और भारत के सहयोग को ऐसी नई टेक्नोलॉजी की ओर जाना चाहिए जो अभी भारत के पास नहीं हैं। भारत का मुख्य उद्देश्य एडवांस हथियारों से लैस चीन के साथ अपने तकनीकी अंतर को कम करना है। यूक्रेन युद्ध ने दिखा दिया है कि रूस हथियारों की समय पर डिलीवरी नहीं कर पाता है। रूस से सुखोई के पार्ट्स और एस-400 के आने में देरी की बात पहले ही सामने आ चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसीलिए भारत को किसी दूसरे देश या सिर्फ एक देश पर निर्भर होने की जगह आत्मनिर्भर बनना चाहिए।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago